विराट कोहली भोजपुरी कमेंट्री सुनकर हुए लोट पोट
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस मजेदार वीडियो में विराट कोहली भोजपुरी कमेंट्री सुनते नजर आ रहे हैं. इस वीडियो में कोहली अपनी बैटिंग के दौरान हुई भोजपुरी कमेंट्री का भरपूर मजा लेते दिखाई दे रहे हैं. ‘लपेट लिहिस’, ‘धमाका हुई गवा’ और ‘मुंह फोड़बा का’ सरीखे स्लैंग सुनकर न सिर्फ उनकी हंसी छूट आई बल्कि उन्होंने इसे बोलने की भी कोशिश की. कोहली इस दौरान हंसते-हंसते लोट पोट होते दिखे. वहीं, अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. फैंस इसपर लगातार मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं.
https://twitter.com/mufaddal_vohra/status/1647278801339154432
कोहली ने आईपीएल 2023 में जड़ा तीसरा अर्धशतक
गौरतलब है कि शनिवार, 15 अप्रैल को आरसीबी और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेले गए मुकाबले में विराट कोहली ने 34 गेंदों में 50 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से 1 छक्का समेत 6 चौके निकले. कोहली की पारी के दम पर आरसीबी ने दिल्ली को 23 रनों से हरा दिया. बता दें कि कोहली का यह आईपीएल 2023 का तीसरा अर्धशतक था. इससे पहले उन्होंने लखनऊ सुपरजायंट्स और मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच में अर्धशतक जड़ा था. वहीं, अब आरसीबी का अगला मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 17 अप्रैल को खेला जाएगा. यह मैच बैंगलोर के होम ग्राउंड एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा.
Also Read: Watch: विराट कोहली के अर्धशतक जड़ते ही खुशी से झूम उठीं स्टेडियम में मौजूद अनुष्का शर्मा, वीडियो वायरल
10 भाषाओं में आईपीएल 2023 की कमेंट्री
बता दें कि आईपीएल 2023 में पहली बार भोजपुरी कमेंट्री का प्रयोग किया जा रहा है. जियो सिनेमा पर क्रिकेट फैंस को अब हिंदी, अंग्रेजी, कन्नड़, तमिल, तेलुगु और भोजपुरी के साथ 10 अगल-अगल भाषाओं में कमेंट्री सुनने को मिलेगा. अगर आप भी भोजपुरी में कमेंट्री का आनंद लेना चाहते हैं, तब आप अपने मोबाइल पर जियो सिनेमा ऐप के जरिए इसका लुत्फ ले सकते हैं.