Surya Kumar Yadav and Ricky Ponting: टीम इंडिया के विस्फोटक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव का बल्ला पिछले दो महीने से पूरी तरह शांत है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट और वनडे सीरीज में खराब प्रदर्शन के बाद सूर्यकुमार का आईपीएल 2023 में भी वही हाल है. क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में लगातार फ्लॉप हो रहे सूर्यकुमार मंगलवार (11 अप्रैल) रात को खेले गए दिल्ली कैपिटल्स बनाम मुंबई इंडियंस मैच में गोल्डन डक पर आउट हुए. वह मुकेश कुमार की पहली ही गेंद पर आउट हो गए. सूर्या के पिछली 7 पारियों में यह चौथी बार था, जब वह पहली ही गेंद पर अपना विकेट दे बैठे. वहीं मैच के बाद सूर्या और दिल्ली कैपिटल्स के कोच रिकी पॉन्टिंग एक दूसरे से बात करते हुए नजर आ रहे हैं. इस वीडियो में पॉन्टिंग सूर्या को बैटिंग का ज्ञान देते दिख रहे हैं.
संबंधित खबर
और खबरें