दिल्ली ने ट्रायल्स में ढूंढ़ा पंत का रिप्लेसमेंट
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ऋषभ पंत का रिप्लेसमेंट ढूढ़ने के लिए हाल ही में दिल्ली कैपिटल्स के डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट सौरव गांगुली और हेड कोच रिकी पॉटिंग ने भारत के कुछ विकेटकीपर्स के ट्रायल लिए थे. एक सप्ताह तक चलते इस ट्रायल्स में अभिषेक पोरेल के साथ शेल्डन जैक्सन, लवनिथ सिसोदिया और विवेक सिंह को मैच अभ्यास कराया गया था. पोरेल ने वार्म-अप के दौरान अपनी बेहतरीन विकेटकीपिंग स्किल से काफी प्रभावित किया है. जिसके बाद उनके दिल्ली की टीम में शामिल किए जाने की बात कही जा रही है.
कैसा है अभिषेक पोरेल का रिकॉर्ड
20 वर्षीय अभिषेक पोरेल बंगाल के विकेटकीपर बल्लेबाज हैं. वह घरेलू क्रिकेट में बंगाल के लिए खेलते हैं. पोरेल ने 16 फर्स्ट क्लास मैचों में 695 रन बनाए हैं, जिसमें उन्होंने 6 अर्धशतकीय पारी भी खेली है. वहीं, अगर उनके टी20 आंकड़ों की बात करें तो अच्छे नहीं हैं. पोरेल ने टी20 मैचों की 3 पारियों में सिर्फ 22 रन बनाए हैं. हालांकि, अभ्यास मैचों के दौरान वह प्रभावित करने में सफल रहे. यही वजह है कि दिल्ली कैपिटल्स उन्हें ऋषभ पंत के रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम में शामिल करने का फैसला किया है.
Also Read: IPL 2023 Captain List: यहां जानें किसके हाथ में है कौन सी टीम की कमान, देखें सभी 10 टीमों के कप्तानों की लिस्ट
सरफराज खान को भी मिल सकता है मौका
हालांकि, पोरेल के अभी भी बैकअप विकेटकीपर होने की संभावना है. क्योंकि दिल्ली कैपिटल्स सरफराज खान को इस रोल के लिए आजमा रही है. पिछले तीन सीजन से सरफराज घरेलू क्रिकेट में जबरदस्त फॉर्म में हैं. साथ ही वह उन दो ही खिलाड़ियों में शामिल हैं जिन्होंने रणजी ट्रॉफी में दो बार 900 से अधिक रन बनाए हैं (2019-20 और 2021-22). इस बार भी उन्होंने छह पारियों में 556 रन बनाए है. दिसंबर में जब पंत कार एक्सीडेंट में चोटिल हुए तब से ही सरफराज को फ्रेंचाइजी ने विकेटकीपिंग के रोल के लिए तैयार रहने को कह दिया था. सरफराज मुश्ताक अली ट्रॉफी में मुंबई के लिए विकेटकीपिंग की भूमिका निभाते आए हैं.