पिच रिपोर्ट
यह मुकाबला हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा. यहां की पिच पर तेज गेंदबाजों को अच्छी खासी मदद मिलती है. हालांकि पिछले मैच में यहां जमकर रन बरसे थे. ऐसे में उम्मीद यही है कि इस मुकाबले में भी हैदराबाद की पिच पर बड़ा स्कोर बनेगा.
कब और कहां देखें मुकाबला
सनराइजर्स हैदराबाद और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच आईपीएल 2023 का 47वां मैच शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा. वहीं, टॉस का समय 30 मिनट पहले यानि 7 बजे होगा. इस मुकाबले का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के अलग-अलग चैनल्स पर किया जाएगा. इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग ‘जियो सिनेमा’ एप पर उपलब्ध रहेगी. इस एप पर आप फ्री में यह मुकाबला देख सकते हैं. यहां आप 10 अलग-अलग भाषाओं में मैच का आनंद ले सकते हैं.
Also Read: IPL Points Table 2023: मुंबई की धमाकेदार जीत के बाद प्वाइंट्स टेबल में हुआ बड़ा फेरबदल, जानें कौन है टॉप पर
हैदराबाद और कोलकाता मुकाबले की बेस्ट ड्रीम 11 टीम
विकेटकीपर: रहमानुल्लाह गुरबाज, हेनरिक क्लासेन
बल्लेबाज: वेंकटेश अय्यर, अभिषेक शर्मा, राहुल त्रिपाठी, नितीश राणा
ऑलराउंडर: एडेन मार्कराम, आंद्रे रसेल
गेंदबाज: वरुण चक्रवर्ती, मयंक मारकंडे, टी नटराजन
कप्तान – आंद्रे रसेल
उपकप्तान – हैरी ब्रुक
हैदराबाद और केकेआर की संभावित प्लेइंग 11
सनराइजर्स हैदराबाद प्लेइंग 11 – मयंक अग्रवाल, हैरी ब्रूक, राहुल त्रिपाठी, ऐडन मार्कराम (कप्तान), हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, मार्को जानसेन, मयंक मारकंडे, भुवनेश्वर कुमार, टी नटराजन और उमरान मलिक
कोलकाता नाइट राइडर्स प्लेइंग 11 – नितीश राणा (कप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, अनुकुल रॉय, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, शार्दुल ठाकुर, सुनील नरेन, उमेश यादव, लॉकी फर्ग्यूसन, वरुण चक्रवर्ती.