SRH vs KKR: रिंकू सिंह से लेकर हैरी ब्रूक तक, हैदराबाद बनाम कोलकाता मुकाबले में यह 5 खिलाड़ी मचाएंगे धमाल

आईपीएल 2023 के 46वें मुकाबले में आज (04 मई) सनराइजर्स हैदाराबाद और कोलकाता नाइट राइडर्स की आमने-सामने होंगी. वहीं इस मैच से पहले यहां जानिए कौन से 5 खिलाड़ी आज के मैच में धमाल मचा सकते हैं.

By Saurav kumar | May 4, 2023 4:47 PM
feature

आईपीएल 2023 के 46वें मुकाबले में आज (04 मई) सनराइजर्स हैदाराबाद और कोलकाता नाइट राइडर्स की आमने-सामने होंगी. दोनों टीमों के बीच यह मैच हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा. इस सीजन दोनों टीमों की यह दूसरी भिड़ंत है. इससे पहले हुए मुकाबले में हैदराबाद ने बाजी मारी थी. वहीं इस मुकाबले में हैरी ब्रूक से लेकर रिंकू सिंह कई धमाकेदार खिलाड़ी है जो धमाल मचा सकते हैं. ऐसे में आज हम आपको 5 ऐसे प्लेयर्स के बारे में बताएंगे आज होने वाले मैच में कमाल कर सकते हैं.

यह 5 खिलाड़ी मचा सकते हैं धमाल

हैरी ब्रूक – सनराइजर्स हैदराबाद के सलामी बल्लेबाज हैरी ब्रुक पर सबकी नजरे रहेगी. ब्रूक ने केकेआर के खिलाफ ही इस सीजन अपना पहला शतक लगाया था. ऐसे में फैंस को पूरी उम्मीद रहेगी की वह आज होने वाले मैच में भी बल्ले से धमाका करेंगे.

वेंकटेश अय्यर – कोलकाता नाइट राइडर्स के स्टार विस्फोटक बल्लेबाज वेंकटेश अय्यर ने भी इस सीजन शानदार शतक लगाया था. वह इस सीजन बल्ले से कमाल भी कर रहे हैं. ऐसे में केकेआर को यह मुकाबला जीतने के वेंकटेश अय्यर से काफी उम्मीदे रहेगी.

रिंकू सिंह – केकेआर को इस सीजन रिंकू सिंह के रूप में बड़ा मैच फिनिशर मिला है. वह हर मैच में अपने प्रदर्शन से यह सही भी साबित कर रहे हैं. रिंकू का बल्ला अगर हैदराबाद के खिलाफ चलता है तो केकेआर के लिए मुकाबला काफी आसान हो जाएगा.

Also Read: SRH vs KKR Dream 11: हैदराबाद और केकेआर के ये प्लेयर्स आपको बनाएंगे करोड़पति! यहां देखिए बेस्ट ड्रीम11 टीम

राहुल त्रिपाठी – सनराइजर्स हैदराबाद के स्टार बल्लेबाज राहुल त्रिपाठी अपने विस्फोटक अंदाज के लिए जाने जाते हैं. वह इस सीजन कुछ मुकाबले में अपने बैटिंग से सबको चौंका भी चुके हैं. उनका बल्ला केकेआर के खिलाफ ऐसे भी खूब चलता है. ऐसे में राहुल से हैदराबाद को काफी उम्मीदे रहेंगी.

जेसन रॉय – केकेआर के सलामी बल्लेबाज जेसन रॉय ने आईपीएल में अपनी एंट्री के साथ ही बल्ले से तहलका मचा दिया था. रॉय ने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी की थी. हैदराबाद के खिलाफ मुकाबले में भी रॉय गेंदबाजों के लिए बड़ी मुसीबत बन सकते हैं.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version