हैदराबाद खिलाफ आरसीबी का पलड़ा भारी
आईपीएल इतिहास में सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच अबतक कुल 22 मुकाबले खेले गए हैं. इन मैचों में 12 मुकाबले हैदराबाद के नाम रहे हैं. वहीं आरसीबी 9 मैच अपने नाम कर सकी है. वहीं दोनों के बीच एक मैच बिना किसी नतीजे के भी खत्म हुआ है. ऐसे में आकंड़े के अनुसार हैदराबाद का पलड़ा आरसीबी पर भारी नजर आ रहा है.
पिच रिपोर्ट
हैदराबाद की राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के अनुकूल मानी जाती है. बल्लेबजों को यहां खूब फायदा मिलता है. लेकिन इससे साथ साथ यहां स्पिन गेंदबाजों को भी खूब फायदा मिलता है. इस पिच पर जमकर रन भी बनते हैं. इस मैदान पर अब तक आईपीएल के 70 मैच हुए हैं. इनमें से 31 बार पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को जीत मिली है. ऐसे में टीमें टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला कर सकती है.
कैसा है हैदराबाद का मौसम?
हैदराबाद में इन दिनों मौसम साफ है. काफी दिन से बारिश नहीं हुई है. गुरुवार को भी यही संभावना है कि पूरे दिन मौसम साफ रहेगा. दिन का तापमान 27 डिग्री से लेकर 38 के बीच रह सकता है. यहां ह्यूमिडिटी से भी खिलाड़ियों को काफी परेशानी उठानी पड़ सकती है.
कब और कहां देखें लाइव?
सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्ली कैपिटल्स के बीच आईपीएल 2023 का 65वां मैच शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा. वहीं, टॉस का समय 30 मिनट पहले यानि 7 बजे होगा. इस मुकाबले का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के अलग-अलग चैनल्स पर किया जाएगा. इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग ‘जियो सिनेमा’ एप पर उपलब्ध रहेगी. इस एप पर आप फ्री में यह मुकाबला देख सकते हैं. यहां आप 10 अलग-अलग भाषाओं में मैच का आनंद ले सकते हैं.
Also Read: SRH vs RCB Dream 11: हैदराबाद और आरसीबी के ये खिलाड़ी आपको बनाएंगे मालामाल, यहां देखिए ड्रीम11 की बेस्ट टीम