गावस्कर ने दी रोहित शर्मा को बड़ी नसीहत
क्रिकइंफो के अनुसार सुनील गावस्कर ने स्टार स्पोर्ट्स से कहा, ‘मैं इमानदारी से यह कहना चाहूंगा कि रोहित शर्मा को कुछ समय के लिए ब्रेक लेना चाहिए और विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए खुद को फिट रखना चाहिए. वह आखिर के कुछ मैचों के लिए वापसी कर सकते हैं लेकिन अभी उन्हें खुद को कुछ समय के लिए आराम देना चाहिए.’ गावस्कर ने कहा कि हो सकता है कि विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के महत्व को देखते हुए रोहित भी उसके बारे में सोचने लग गए होंगे. उन्होंने कहा, ‘अभी मैं मुंबई इंडियंस के बल्लेबाजी क्रम में कुछ बदलाव देखना चाहूंगा. वह (रोहित) थोड़ा चिंतित नजर आ रहा है. हो सकता है कि इस स्तर पर वह डब्ल्यूटीसी (फाइनल) के बारे में सोच रहा हो, मैं नहीं जानता.’
गौरतलब है कि रोहित शर्मा ने आईपीएल में अभी तक अच्छा प्रदर्शन किया है. उन्होंने अब तक खेले 7 मैचों में 181 रन बनाए हैं जिसमें एक अर्धशतक शामिल है. उनका औसत 25.86 और स्ट्राइक रेट 135.07 है.
Also Read: RR vs CSK: राजस्थान रॉयल्स के सामने होगी चेन्नई की मजबूत चुनौती, आसान नहीं होगा जीत की पटरी पर लौटना
7 जून से खेला जाएगा WTC फाइनल मुकाबला
आपको बता दें कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला इंग्लैंड के द ओवल स्टेडियम में 7 जून से खेला जाएगा. इस बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया 152 प्वाइंट के साथ और भारत 127 प्वाइंट के साथ फाइनल में पहुंची है. अब दोनों टीमें में से जो भी यह मुकाबला जीतेगी वह दुनिया की टेस्ट चैंपियन बनेगी. गौरतलब है कि यह लगातार दूसरी बार है जब टीम इंडिया वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंची है.