IPL 2023: विराट कोहली की सेंचुरी पर पत्नी अनुष्का शर्मा ने इस अंदाज में जाहिर की खुशी, वायरल हुई तस्वीर
Virat Kohli Anushka Sharma: विराट कोहली के शानदार शतकीय पारी के दम पर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने हैदराबाद के खिलाफ 8 विकेट से जीत हासिल कर प्लेऑफ की रेस में खुद को बरकरार रखा. वहीं, कोहली की इस बेहतरीन पारी पर उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा ने सोशल मीडिया पर रिएक्शन दिया है.
By Sanjeet Kumar | May 19, 2023 7:37 AM
Virat Kohli CenturyIPL 2023: आईपीएल 2023 के 65वें मुकाबले (SRH vs RCB) में गुरुवार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने सनराइजर्स हैदराबाद को उसी के घर में 8 विकेट से हराकर खुद को प्लेऑफ की रेस में बरकरार रखा. वहीं, इस मैच में आरसीबी के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने शतक जड़कर इतिहास रच दिया है. किंग कोहली ने अपने आईपीएल करियर का छठा शतक लगाकर अपनी टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई. कोहली की इस बेहतरीन पारी पर उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) ने रिएक्शन दिया है. अनुष्का ने सोशल मीडिया पर कोहली की तारीफ में एक पोस्ट शेयर किया है जो कि तेजी से वायरल हो रहा है.
विराट कोहली ने हैदराबाद के खिलाफ धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए 63 गेंदों पर 100 रनों की पारी खेली. अपनी पारी में उन्होंने 12 चौके और 4 छक्के जड़े. कोहली ने पारी के 18वें ओवर में भुवनेश्वर कुमार की गेंद पर शानदार छक्का लगाकर आईपीएल में चार साल बाद शतक ठोका. इसके बाद उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा ने इंस्टाग्राम पर फोटो का एक कोलाज शेयर की. इस पोस्ट में अनुष्का ने कोहली की तारीफ करते हुए लिखा कि ‘वो पटाखा हैं, क्या लाजवाब पारी.’ वहीं, आरसीबी की इस जीत के बाद एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें किंग कोहली पत्नी अनुष्का शर्मा से वीडियो कॉल पर बातचीत करते नजर आए.
विराट कोहली ने आईपीएल में छठा शतक लगाकर वेस्टइंडीज के महान बल्लेबाज क्रिस गेल के सबसे ज्यादा शतक की बराबरी की. विराट कोहली ने इससे पहले साल 2019 के में खेले गए सीजन में अपना पिछला आईपीएल शतक लगाया था. यहां से कोहली के प्रदर्शन में लगातार काफी ज्यादा उतार-चढ़ाव देखने को मिला था. वहीं, किंग कोहली आईपीएल 2023 में लगातार शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. उन्होंने इस सीजन 13 पारियों में 44.83 के औसत 538 रन बनाए हैं. कोहली अब इस सीजन सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में चौथे स्थान पर पहुंच गए हैं.
6️⃣th hundred for the King in the IPL and it’s come in an all important chase! 🥹
— Royal Challengers Bangalore (@RCBTweets) May 18, 2023
सनराइजर्स हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट पर 186 रन बनाए थे. जवाब में 187 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी आरसीबी की ओर से विराट कोहली और फाफ डू प्लेसी ने आक्रमक बल्लेबाजी करते हुए 14 ओवर में बिना किसी नुकसान के 132 रन बना लिये. इसके बाद भुवनेश्वर कुमार का 15वां ओवर आया, जिसमें कोहली ने लगातार चार चौके लगाया और आखिर में एक जोरदार छक्का लगाकर अपना शतक पूरा किया. कोहली की पारी के दम आरसीबी ने यह लक्ष्य 19.2 ओवरों में 2 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया. हैदराबाद के खिलाफ आरसीबी की जीत से उनके प्लेऑफ में पहुंचने का चांस काफी बढ़ चुका है. बैंगलोर ने अब तक कुल 13 मैचों में 7 मुकाबला जीता है और प्वाइंट्स टेबल पर 14 अंकों के साथ नंबर-4 पर पहुंच गई है.