विराट ने शेयर की धोनी के साथ की फोटो
विराट कोहली ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर धोनी से हुई अपनी मुलाकात की एक खास तस्वीर शेयर की है. इस तस्वीर में दोनों खिलाड़ी गले मिलते दिखाई दे रहे हैं. कोहली ने इस तस्वीर के कैप्शन में लाल और पीले रंग के दो हार्ट लगाए हैं. एक लाल जो रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए है, जबकि एक पीला हार्ट जो चेन्नई के लिए है. कोहली ने दोनों हार्ट को जोड़कर भारत का फ्लैग लगाए हैं. वहीं, अब यह फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. फैंस इस पर लगातार अपना रिएक्शन दे रहे हैं.
विराट और धोनी की खास बॉन्डिंग
बता दें कि विराट कोहली और एमएस धोनी के बीच हमेशा से खास बॉन्डिंग रही है. कोहली ने हाल ही में अपने एक इंटरव्यू में बताया था कि जब वो खराब फॉर्म से गुजर रहे थे और उन्होंने टेस्ट कप्तानी छोड़ी थी तब केवल धोनी ने ही कॉल करके उनसे बात की थी. इसलिए वह धोनी की बहुत इज्जत करते हैं. कोहली ने कई बार कहा है कि धोनी हमेशा उनके कप्तान रहेंगे चाहे वह खेल रहे हों या नहीं.
Also Read: RCB vs CSK: एक दिन में Virat Kohli को लगे दो बड़े झटके, पहले आरसीबी को मिली हार, फिर लगा बड़ा जुर्माना
चेन्नई ने बैंगलोर को 8 रन से हराया
वहीं, मैच की बात करें तो चेन्नई की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए डेवन कॉनवे (83) और शिवम दुबे (52) की धमाकेदार पारी के दम पर 226 रन बनाए थे. जवाब में आरसीबी 8 विकेट खोकर 218 रन ही बना सकी और 8 रन से मैच हार गई. आरसीबी के कप्तान फाफ डू प्लेसी ने 62 और ग्लेन मैक्सवेल ने 76 रनों की पारी खेली, लेकिन अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके. वहीं, इस मैच विराट कोहली का बल्ला नहीं चला और सिर्फ 6 रन बनाकर आउट हुए.