डॉट गेंद की जगह क्यों दिखाई दिए पेड़ के इमोजी?
चेन्नई बनाम गुजरात क्वालीफायर 1 मुकाबले के दौरान टीवी स्क्रीन पर डॉट बॉल की जगह पेड़ के इमोजी दिखाई दिए. जिसे देख फैंस काफी हैरान नजर आए, लेकिन वजह जानने के बाद फैंस ने बीसीसीआई की जमकर तारीफ की. दरअसल, बीसीसीआई ने एक खास योजना की शुरुआत की है. बोर्ड ने आईपीएल 2023 प्लेऑफ में फेंकी गई हर डॉट गेंद के लिए 500 पेड़ लगाने का फैसला किया है. यानी प्लेऑफ मुकाबलों में जितनी डॉट बॉल फेंकी जाएंगी, उसके बदले में बीसीसीआई 500 गुना पेड़ लगाएगा. अब यह देखना दिलचस्प होगा कि आईपीएल 2023 के फाइनल तक कितनी डॉट बॉल फेंकी जाती हैं.
बीसीसीआई ने टाटा ग्रुप के साथ मिलकर की पहल की शुरुआत
बीसीसीआई ने इस पहल के लिए टाटा ग्रुप से हाथ मिलाया है. बीसीसीआई और टाटा ग्रुप दोनों मिलकर हर एक डॉट पर 500 पेड़ लगाएंगे. इससे पहले टाटा मोटर्स की ओर से कहा गया था कि मैदान में खड़ी टाटा टियागो पर कोई भी शॉट यानी गेंद जाकर लगेगी, तो उसके बदले में टाटा पांच लाख पेड़ लगाएगा. सीजन में अब तक चेन्नई के रुतुराज गायकवाड़ और मुंबई के निहाल वढेरा ऐसा शॉट लगा चुके हैं, जो सीधा गाड़ी में जाकर लगा था. बता दें कि गायकवाड़ ने लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ खेले गए मैच के दौरान ऐसा शॉट लगाया था, जबकि मुंबई इंडियंस ने निहाल वढेरा ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ खेले गए एक मैच में शॉट लगाकर गाड़ी को हिट किया था. इस शॉट से गाड़ी पर डेंट भी आ गया था.
Also Read: IPL 2023: आईपीएल फाइनल नहीं खेलेंगे MS Dhoni! वजह जान हैरान हो जाएंगे आप