IPL 2024 का सातवां मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स बनाम गुजरात टाइटंस खेला जाएगा. ये मुकाबला भारतीय समयानुसार 7:30 बजे चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा. चेन्नई सुपर किंग्स ने IPL 2024 के पहले मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को हराकर अपने टूर्नामेंट की शुरुआत की थी. वहीं गुजरात टाइटंस ने अपने पहले मुकाबले में मुंबई इंडियंस को हराकर, जीत के साथ अपने अभियान की शुरुआत की. दोनों टीम आज अपना एक-एक मुकाबला जीतकर अपना दूसरा मुकाबला खेलने के लिए मैदान में उतर रही है. जहां चेन्नई सुपर किंग्स की कमान ऋतुराज संभाल रहे हैं वहीं गुजरात टाइटंस की कमान शुभमन गिल के हाथों में है. अब देखना ये है की कौन सी टीम आज अपने दूसरे मुकाबले में जीत दर्ज करती है. सभी क्रिकेट प्रेमी ये जानना चाहते हैं कि मैच के दौरान चेन्नई का मौसम कैसा रहेगा और पिच की मदद किस टीम को मिलेगी तो चलिए जानते हैं कि चेन्नई के मौसम का हाल और पिच रिपोर्ट.
संबंधित खबर
और खबरें