IPL 2024 का पांचवां मुकाबला गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जाएगा. ये मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारतीय समयानुसार रात आठ बजे से खेला जाएगा. इस बार इन दोनों ही टीमों में काफी बड़े बदलाव देखने को मिले हैं. इस बार मुंबई इंडियंस की कमान हार्दिक पांड्या के हाथों में है. वहीं गुजरात टाइटंस कि कमान शुभमन गिल के हाथों में है. बता दें, गुजरात पिछली बार की उप विजेता टीम थी. उस समय इस टीम की कमान पांड्या संभाल रहे थे. IPL 2024 से पहले, साल 2023 के दिसंबर महीने में हुए मिनी नीलामी में मुंबई इंडियंस ने हार्दिक पंड्या को वापस से अपनी टीम में शामिल कर लिया. बता दें कि हार्दिक पांड्या पहले भी मुंबई इंडियंस के तरफ से खेलते थे. तो इस बार देखना ये है कि हार्दिक पांड्या किस तरह से मुंबई इंडियंस की कप्तानी करते हैं, क्या वह अपनी कप्तानी में टीम को जीत दिला पाते हैं या नहीं वहीं दूसरी तरफ सभी की निगाहें शुभमन गिल के ऊपर भी होगी. देखना ये होगा कि गिल की कप्तानी में गुजरात टाइटंस टीम का प्रदर्शन कैसा रहेगा. होने वाले महामुकाबले से पहले सभी जानते हैं कि अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम के आसपास का मौसम कैसा रहेगा. तो चलिए जानते हैं अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम के आसपास के मौसम का हाल और पिच रिपोर्ट.
संबंधित खबर
और खबरें