IPL 2024: इस मैदान पर होगा आईपीएल फाइनल का महामुकाबला
IPL 2024 का अभी तक केवल 21 मैचों का ही शेड्यूल जारी किये गए थे. क्योंकि भारत में अभी लोकसभा चुनाव भी होने हैं जिसे देखते हुए बीसीसीआई आईपीएल के शेड्यूल को जारी कर रही है. वहीं सूत्रों के हवाले से ये खबर निकल के सामने आ रही है कि आईपीएल 2024 का फाइनल मुकाबला 26 मई को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जा सकता है.
By Vaibhaw Vikram | March 25, 2024 7:07 AM
IPL 2024: भारत में अभी सभी क्रिकेट प्रेमियों के ऊपर आईपीएल का बुखार चढ़ा हुआ है. आईपीएल 2024 (IPL 2024) की शुरुआत 22 मार्च से चेन्नई और आरसीबी के मैच के साथ हुआ. आईपीएल 2024 में चेन्नई ने जीत के साथ अपने अभियान की शुरुआत की. बता दें, अभी तक केवाल 21 मैचों का ही शेड्यूल जारी किये गए थे. क्योंकि भारत में अभी लोकसभा चुनाव भी होने हैं जिसे देखते हुए बीसीसीआई आईपीएल के शेड्यूल को जारी कर रही है. ऐसे में फैन्स को बाकी मैचों के शेड्यूल का बेसब्री से इंतजार है. बीसीसीआई आईपीएल 2024 के शेष मैचों के कार्यक्रम को अंतिम रूप दे चुका है और जल्द ही इसे जारी किया जाएगा.
IPL 2024: इन दो मैदानों में खेल जा सकता है प्लेऑफ मैच
सूत्रों के हवाले से ये खबर निकल के सामने आ रही है कि आईपीएल 2024 का फाइनल मुकाबला 26 मई को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जा सकता है. वहीं अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में क्वालिफायर-1 और एलिमिनेटर मैच खेले जा सकते हैं. वहीं दूसरा क्वालिफायर चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जा सकता है.
IPL 2024: आईपीएल के प्लेऑफ मैचों के संभावित वेन्यू