IPL 2024: हेड तो हेड रिकॉर्ड
दोनों टीमों के हेड टू हेड आंकड़े की बात की जाए तो, इसमें गुजरात टाइटंस टीम का पलड़ा भरी है. अभी तक दोनों टीमों के बीच कुल तीन मुकाबले खेले गए हैं. जिसमें से गुजरात ने दो मुकाबलों में जीत दर्ज की है. वहीं कोलकाता को एक मुकाबले में जीत मिली है. आज दोनों टीम अपना चौथा मुकाबला खेलने के लिए मैदान में उतर रही है. अब देखना यह है कि इस मुकाबले में किस टीम को जीत मिलती है और किस टीम को इस मुकाबले में हार का सामना करना पड़ता है.
एमएस धोनी ने चिन्ना थाला को लगाया गले, वीडियो वायरल
IPL 2024: मौसम पूर्वानुमान
मौसम विभाग के अनुसार, मैच के दौरान अहमदाबाद का मौसम साफ रहेगा. बारिश की कोई संभावना नहीं है. आर्द्रता के स्तर 43 प्रतिशत के साथ तापमान 38 के आसपास रहेगा. आयोजन स्थल पर हवा की गति 10 किमी/घंटा के करीब होगी. रिपोर्ट देखकर ये कहा जा सकता है कि आज होने वाले मुकाबले में सभी क्रिकेट प्रेमियों को एक बिना रुकावट वाला मैच देखने को मिल सकता है.
IPL 2024: पिच रिपोर्ट
दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्थल के रूप में पहचाने जाने वाले प्रतिष्ठित नरेंद्र मोदी स्टेडियम में पिच का काफी प्रभाव रहता है. बल्लेबाजों का पक्ष लेने की अपनी प्रवृत्ति के लिए जाना जाने वाला यह गेंदबाजों के लिए एक अनोखी चुनौती पेश करता है. शुरुआती चरणों के दौरान, सीम मूवमेंट के लिए अनुकूल परिस्थितियां टॉस के फैसले को प्रभावित कर सकती हैं, जिससे संभावित रूप से विजेता को पहले गेंदबाजी करने का विकल्प चुनने के लिए प्रेरित किया जा सकता है.
IPL 2024: गुजरात टाइटंस की संभावित प्लेइंग 11
शुभमन गिल (कप्तान), साई सुदर्शन, शाहरुख खान, डेविड मिलर, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), राहुल तेवतिया, राशिद खान, नूर अहमद, उमेश यादव, मोहित शर्मा, कार्तिक त्यागी
पर्पल कैप की रेस में तुषार देशपांडे ने लगाई लंबी छलांग, बुमराह की बादशाहत कायम
IPL 2024: कोलकाता नाइट राइडर्स
फिलिप साल्ट (विकेटकीपर), सुनील नरेन, वेंकटेश अय्यर, श्रेयस अय्यर (कप्तान), रिंकू सिंह, नितीश राणा, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, मिशेल स्टार्क, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती
IPL 2024: गुजरात टाइटंस टीम
शुभमन गिल (कप्तान), साई सुदर्शन, शाहरुख खान, डेविड मिलर, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), राहुल तेवतिया, राशिद खान, नूर अहमद, उमेश यादव, मोहित शर्मा, कार्तिक त्यागी, संदीप वारियर, अभिनव मनोहर, शरथ बीआर, दर्शन नालकंडे, जयंत यादव, जोशुआ लिटिल, रविश्रीनिवासन साई किशोर, स्पेंसर जॉनसन, अजमतुल्लाह उमरजई, मानव सुथार, सुशांत मिश्रा, विजय शंकर, केन विलियमसन, रिद्धिमान साहा
IPL 2024: कोलकाता नाइट राइडर्स टीम
फिलिप साल्ट (विकेटकीपर), सुनील नरेन, वेंकटेश अय्यर, श्रेयस अय्यर (कप्तान), रिंकू सिंह, नितीश राणा, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, मिशेल स्टार्क, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती, वैभव अरोड़ा, अनुकूल रॉय, सुयश शर्मा, रहमानुल्लाह गुरबाज, अंगकृष रघुवंशी, मनीष पांडे, दुशमंथा चमीरा, श्रीकर भरत, चेतन सकारिया, शेरफेन रदरफोर्ड, साकिब हुसैन, अल्लाह गजनफर
काम ना आया कप्तान का पचासा, हार के बाद बताई कहां हुई चूक