IPL 2024 का तीसरा मुकाबला 23 मार्च को कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद खेला जाएगा. ये मुकाबला भारतीय समयानुसार रात आठ बजे से कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेला जाएगा. दोनों टीम इस मुकाबले के लिए पूरी तरह से तैयार नजर आ रही है. पिछले साल खराब प्रदर्शन के कारण केकेआर पॉइंट्स टेबल पर सातवें स्थान पर रही थी जबकि एसआरएच आखिरी स्थान पर रही थी. इस सीजन के लिए इन दोनों ही टीमों ने अपने टीम में काफी बड़े बदलाव किए हैं. दोनों ही टीम में इस बार काफी अनुभवी खिलाड़ी शामिल हुए हैं. जिसका फायदा इस मैच के दौरान देखने को मिल सकता है. कोलकाता नाइट राइडर्स ने इस बार अपनी टीम में मिशेल स्टार्क को जगह दी है. वहीं सनराइजर्स हैदराबाद ने अपनी टीम में पैट कमिंस को शामिल किया है. पैट कमिंस पिछले साल खेले गए वनडे विश्व कप 2023 में कप्तान के तौर पर काफी घातक साबित हुए थे. उनकी कप्तानी में टीम ने वनडे विश्व कप 2023 का खिताब भी अपने नाम किया था. इस बार खेले जा रहे आईपीएल 2024 (IPL 2024) में पैट कमिंस, सनराइजर्स हैदराबाद की कमान भी संभाल रहे हैं. देखना ये है कि अपनी कप्तानी में पैट कमिंस क्या अपनी आईपीएल टीम को मजबूती प्रदान कर पाते हैं. सभी दर्शक जानना चाहते हैं कि मैच के दौरान कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम के आसपास का मौसम कैसा रहेगा और पिच की मदद किस टीम को मिलेगी. तो चलिए जानते हैं कोलकाता के आसपास के मौसम का हाल और पिच रिपोर्ट.
संबंधित खबर
और खबरें