IPL 2024: दिल्ली को खिताब दिलाना चाहते हैं झारखंड के कुमार कुशाग्र, पंत के साथ खेलने के लिए हैं बेताब

IPL 2024: दिल्ली कैपिटल्स के लिए अपना पहला आईपीएल सीजन खेलने वाले झारखंड के कुमार कुशाग्र अपनी फ्रेंचाइजी को चैंपियन बनाना चाहते हैं. वह अपने कप्तान ऋषभ पंत के साथ खेलने के लिए बेताब हैं. कुशाग्र को दिल्ली ने मिनी निलामी में 7.2 करोड़ रुपये में खरीदा था.

By Agency | March 19, 2024 5:12 PM
feature

IPL 2024: दिल्ली कैपिटल्स के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज कुमार कुशाग्र के लिए आईपीएल अनुबंध मिलना ही सपना साकार होना था. अब वह ऋषभ पंत के साथ खेलने को बेताब हैं क्योंकि वह उन जैसे स्टार खिलाड़ियों को खेलते हुए देखकर ही बड़े हुए हैं. झारखंड के बोकारो के 19 साल के कुमार कुशाग्र ने 19 प्रथम श्रेणी मैच में 1245 रन बनाए हैं और इस समय वह टीम के मुख्य कोच रिकी पोंटिंग की देखरेख में ट्रेनिंग कर रहे हैं. उन्हें फ्रेंचाइजी ने 7.2 करोड़ रुपये में खरीदा था. कुशाग्र के साथ ऑल राउंडर सुमित कुमार और अनुभवी घरेलू बल्लेबाज रिकी भुई टीम के नये खिलाड़ियों में शामिल हैं.

IPL 2024: एक हाथ से छक्का लगा रहे हैं ऋषभ पंत

दिल्ली कैपिटल्स द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में कुमार कुशाग्र ने कहा कि मैं पहली बार इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का हिस्सा बनकर बहुत उत्साहित हूं. मुझे इतने सारे बड़े अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों के साथ खेलने का मौका मिलेगा. मेरा उद्देश्य टीम के लिए मैच जीतना होगा. उन्होंने कहा कि मैंने पहली बार ऋषभ पंत के साथ बल्लेबाजी की और उन्होंने मेरे खेल के लिए काफी कुछ गुर दिये. वह एक हाथ से शॉट लगा रहे थे और छक्के जड़ रहे थे. वह गेंद अच्छी तरह हिट कर रहे थे. उम्मीद है कि हम दोनों मिलकर दिल्ली कैपिटल्स के लिए मैच जीतेंगे.

IPL 2024 से पहले जडेजा ने ताजा की पुरानी यादें, पोस्ट की नई तस्वीर, दिया शानदार कैप्शन

IPL 2024: सुमित कुमार और रिकी भुई भी दिल्ली की टीम में

सुमित को तीन साल के इंतजार के बाद आईपीएल अनुबंध मिला और इस 28 साल के इस खिलाड़ी ने 2019 में हरियाणा में प्रथम श्रेणी पदार्पण किया था. वहीं 27 वर्षीय भुई को लगता है कि वह सही समय पर लय में आ रहे हैं जो पहले सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेल चुके हैं. उन्होंने कहा कि मैंने कभी नहीं सोचा था कि घरेलू मैदान में मुझे आईपीएल खेलने को मिलेगा. मैं यहां की परिस्थितियों से वाकिफ हूं. अपने परिवार और दोस्तों के सामने खेलना शानदार होगा. मैं टीम के लिए ज्यादा से ज्यादा मैच जीतना चाहूंगा.

IPL 2024: विकेटकीपर की भूमिका में नजर आ सकते हैं कुशाग्र

दिल्ली कैपिटल्स अपना पहला मैच 23 मार्च को चंडीगढ़ में पंजाब किंग्स के खिलाफ खेलेगी. यह उम्मीद की जा रही है कि चोट से वापस आने के कारण शायद ऋषभ पंत विकेटकीपर की भूमिका न निभाएं. ऐसे में कुमार कुशाग्र को अपनी विकेटकीपिंग भी दिखाने का मौका मिलेगा.
दिल्ली कैपिटल्स की टीम
ऋषभ पंत (कप्तान), प्रवीण दुबे, डेविड वॉर्नर, विक्की ओस्टवाल, पृथ्वी शॉ, एनरिक नॉर्टजे, अभिषेक पोरेल, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, लुंगी एनगिडी, ललित यादव, खलील अहमद, मिशेल मार्श, इशांत शर्मा, यश ढुल, मुकेश कुमार, हैरी ब्रूक, ट्रिस्टन स्टब्स, रिकी भुई, कुमार कुशाग्र, रसिख डार, झे रिचर्डसन, सुमित कुमार, शाई होप, स्वास्तिक छिकारा.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version