IPL 2024: MI vs RR मैच से पहले जानें, मुंबई के मौसम का हाल और पिच रिपोर्ट

IPL 2024 का 14वां मुकाबला मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला जाएगा. मैच से पहले चलिए जानते हैं मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम के आसपास के मौसम का हाल और पिच रिपोर्ट.

By Vaibhaw Vikram | April 1, 2024 12:20 PM
feature

IPL 2024 का 14वां मुकाबला मुंबई इंडियंस और  राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला जाएगा. ये मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा. दोनों टीमों के कप्तान टॉस के लिए शाम सात बजे मैदान पर आएंगे. वहीं आईपीएल 2024 में टीम के प्रदर्शन की बात करें तो, मुंबई इंडियंस ने अभी तक खेल गए दो मुकाबलों में हार का सामना किया है. टीम पॉइंट्स टेबल पर आखिरी स्थान पर काबिज है.  वहीं बात करें राजस्थान रॉयल्स के प्रदर्शन की तो,  राजस्थान की टीम ने अभी तक खेले गए दो मुकाबलों में जीत दर्ज करते हुए पॉइंट्स टेबल पर तीसरे स्थान पर है. यानि कि एक टीम ने अभी तक एक भी मुकाबले नहीं हारे हैं और एक ने अभी तक एक भी मुकाबले नहीं जीते हैं. दोनों टीम आज अपना तीसरा मुकाबला खेलने के लिए मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में उतरेगी. सभी क्रिकेट प्रेमी ये जानना चाहते हैं कि मैच के दौरान मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम के आसपास का मौसम कैसा रहेगा और पिच की मदद किस टीम को मिलेगी. तो चलिए जानते हैं मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम के आसपास के मौसम का हाल और पिच रिपोर्ट.

IPL 2024: मौसम पूर्वानुमान

मौसम विभाग के अनुसार, मैच के दौरान मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम के आसपास के मौसम साफ रहेगा. बारिश की कोई संभावना नहीं है. वही बात दें, मैच के दौरान मुंबई में तापमान 30 डिग्री के आसपास रहने की संभावना है. मैच के बाद यह 27 डिग्री तक गिर सकता है. वहीं आर्द्रता 73% तक रहेगी.

IPL 2024: पिच रिपोर्ट

वानखेड़े स्टेडियम की पिच बल्लेबाजी के लिए अनुकूल मानी जाती है. इस मैदान पर अधिक बाउंड्री देखने को मिलते हैं. बता दें, इस मैदान पर कई बार 200 से ज्यादा रन का स्कोर बना है. वहीं समय के साथ इस पिच की मदद स्पिन गेंदबाजों को भी मिलेगी. मुंबई इंडियंस ने वानखेड़े स्टेडियम में खेले 78 में से 49 मुकाबलों में जीत हासिल की है.

IPL 2024: मुंबई इंडियंस की संभावित प्लेइंग 11

ईशान किशन (विकेटकीपर), रोहित शर्मा, नमन धीर, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), टिम डेविड, गेराल्ड कोएत्ज़ी, शम्स मुलानी, पीयूष चावला, जसप्रित बुमरा, क्वेना मफाका

IPL 2024: राजस्थान रॉयल्स की संभावित प्लेइंग 11

यशस्वी जयसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), रियान पराग, शिमरोन हेटमायर, ध्रुव जुरेल, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, युजवेंद्र चहल, संदीप शर्मा, अवेश खान.

IPL 2024: राजस्थान रॉयल्स टीम

यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (विकेटकीपर/कप्तान), रियान पराग, रविचंद्रन अश्विन, ध्रुव जुरेल, शिमरॉन हेटमायर, ट्रेंट बोल्ट, युजवेंद्र चहल, संदीप शर्मा, अवेश खान, नंद्रे बर्गर, नवदीप सैनी, केशव महाराज , टॉम कोहलर-कैडमोर, रोवमैन पॉवेल, तनुश कोटियन, कुलदीप सेन, डोनोवन फरेरा, आबिद मुश्ताक, शुभम दुबे, कुणाल सिंह राठौड़

IPL 2024: मुंबई इंडियंस टीम

रोहित शर्मा, ईशान किशन (विकेटकीपर), नमन धीर, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), टिम डेविड, रोमारियो शेफर्ड, शम्स मुलानी, गेराल्ड कोएत्जी, पीयूष चावला, जसप्रित बुमरा, क्वेना मफाका, मोहम्मद नबी, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस गोपाल, ल्यूक वुड, विष्णु विनोद, अर्जुन तेंदुलकर, नेहल वढेरा, कुमार कार्तिकेय, शिवालिक शर्मा, अंशुल कंबोज, आकाश मधवाल, नुवान तुषारा, डेवाल्ड ब्रेविस

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version