IPL 2024: ‘माही डाइव मार रहा है’, धोनी का विकेट के पीछे से कैच लपकते हुए वीडियो वायरल
IPL 2024 का सातवां मुकाबला मंगलवार को चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात के बीच खेला गया. खेले जा रहे आईपीएल मुकाबले में एमएस धोनी काफी फिट नजर आ रहे हैं. खेले गए आईपीएल 2024 के सातवें मुकाबले में एमएस धोनी ने विजय शंकर का शानदार कैच पकड़ा. इस कैच की वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही है.
By Vaibhaw Vikram | March 27, 2024 2:09 PM
IPL 2024 का सातवां मुकाबला मंगलवार को चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात के बीच खेला गया. चेन्नई ने इस मुकाबले में शानदार जीत दर्ज की. वहीं मुकाबले के दौरान एमएस धोनी काफी फिट नजर आ रहे हैं. जिसे देखकर फैंस काफी खुश हैं. एमएस धोनी ने आईपीएल 2024 में खेले गए दो मुकाबलों में बल्लेबाजी नहीं की है पर वह विकेट के पीछे से रन बचाते और कैच लपकते हुए नजर आ रहे हैं. जिसे देखकर सभी उनकी उम्र पर सवाल उठा रहे हैं. सभी की जुबान पर एक ही सवाल है कि एमएस धोनी क्या सच में 42 साल के हैं. इनकी खेल और उनकी तंदरुस्ती को देखकर ये लग रहा है कि वह 24 साल के एक युवा खिलाड़ी हैं.
IPL 2024: एमएस धोनी ने लपका विजय शंकर का शानदार कैच
आईपीएल 2024 में खेले गए चेन्नई और गुजरात के बीच मैच के दौरान एमएस धोनी ने विकेट के पीछे से डेरिल मिशेल की गेंद पर विजय शंकर का शानदार कैच पकड़ा. एमएस धोनी ने अपनी दाहिनी ओर स्ट्रेच करते हुए कैच को पकड़ा. एमएस धोनी के द्वारा पकड़े गए कैच को देखकर पूरा स्टेडियम खुशी से झूम उठा.
कॉमेंट्री बॉक्स में बैठे सुरेश रैना जिसे सभी मिस्टर आईपीएल के नाम से भी जानते हैं. उन्होंने एमएस धोनी की फुर्ती और कैच को देखते हुए कहा, ‘टाइगर जिंदा है. इस खिलाड़ी को खेलते हुए देख के ये प्रतीत ही नहीं होता है कि वह 42 साल के हैं. वह जिस तरह से खेल रहे हैं उसे देखकर लग रहा है जैसे की वह आज भी 24 के ही हैं.’
𝗩𝗶𝗻𝘁𝗮𝗴𝗲 𝗠𝗦𝗗 😎
An excellent diving grab behind the stumps and the home crowd erupts in joy💛
देशपांडे की गेंद पर अजिंक्य रहाणे ने डेविड मिलर (21 रन) का शानदार कैच लपका. इस गेंदबाज ने फिर अजमतुल्लाह ओमरजई के रूप में दूसरा विकेट चटकाया. माथिशा पाथिराना ने इस दौरान साई सुदर्शन की पारी समाप्त की. मुस्तफिजुर रहमान ने फिर राशिद खान और राहुल तेवतिया के रूप में दो विकेट झटक लिए. रचिन ने अपने स्ट्रोक्स से सभी का भरपूर मनोरंजन किया. हालांकि वह फिर अपने अर्धशतक से चूक गए. रचिन ने कुछ शानदार कवर ड्राइव भी लगाए. खैर शुभमन को अगले मैच में जीत की उम्मीद होगा.