IPL 2024 में लागू होंगे दो नए नियम, जानें क्या है स्मार्ट रिव्यू सिस्टम

IPL 2024 को शुरू होने में केवल दो ही दिन शेष रह गए हैं. वहीं बात की जाए, इस सीजन में आईपीएल में किए गए कुछ बदलाव और लागू किए गए कुछ नियम के बारे में तो इस बार से लागू किए जा रहे नियमों से अंपायर और गेंदबाजों को काफी राहत मिलने वाली है.

By Vaibhaw Vikram | March 20, 2024 1:10 PM
feature

IPL 2024 को शुरू होने में केवल दो ही दिन शेष रह गए हैं. आईपीएल 2024 सीजन का आगाज 22 मार्च को चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के मैच के साथ होगा. सभी को इस सीजन का बेसब्री से इंतजार है. वहीं बात की जाए, इस सीजन में आईपीएल में किए गए कुछ बदलाव और लागू किए गए कुछ नियम के बारे में तो इस बार से लागू किए जा रहे नियमों से अंपायर और गेंदबाजों को काफी राहत मिलने वाली है. साथ ही फैन्स के लिए रोमांचक मुकाबले भी देखने को मिल सकते हैं. चलिए जानते हैं की इस बार किस तरह का नए रूल आईपीएल में लागू किए जा रहे हैं.

IPL 2024: अंपायर और गेंदबाजों को इस तरह से मिलेगी राहत

इस बार आईपीएल में लागू किए जा रहे नियम का गेंदबाजों और अंपायर्स को काफी मदद मिलने जा रहा है. बता दें, आईपीएल 2024 में  अंपायर्स के लिए स्मार्ट रिव्यू सिस्टम नियम और गेंदबाजों के लिए बाउंसर के कुछ नियम लागू किए जा रहे हैं. चलिए विस्तार से इन सभी नियमों को समझते हैं.

IPL 2024: दो बाउंसर डाल सकेंगे गेंदबाज

बता दें अब गेंदबाज एक ओवर में दो बार बाउंसर गेंद डाल सकेंगे. पहले के नियम के मुताबिक एक गेंदबाज एक ओवर में केवल एक बार ही बाउंसर गेंद डाल सकता था. मगर अब आईपीएल में इस बार बदलाव किया गया है. इससे पहले भारतीय घरेलू टी20 टूर्नामेंट, सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी में इस नियम पर इस्तेमाल किया जा चुका है. इस नियम से मैच का रोमांच भी बढ़ेगा. अब यदि गेंदबाज तीन बार बाउंसर डालेगा तभी उन्हें नो-बॉल गिन जाएगा.

ALSO READ: IPL 2024: CSK SWOT Analysis, क्या एमएस धोनी खिताब बचाकर रचेंगे इतिहास

IPL 2024 में लागू किया जाएगा स्मार्ट रिव्यू सिस्टम

आईपीएल 2024 में लागू की जाने वाली सबसे चर्चित नियम स्मार्ट रिव्यू सिस्टम है. मैच के लिए ये काफी शानदार नियम है. इस नियम का अंपायर्स को काफी मदद मिलने जा रहा है.  इस नियम के तहत थर्ड अंपायर और हॉक-आई ऑपरेटर्स एक ही कमरे में बैठेंगे. इससे फैसला देने में टीवी अंपायर्स को काफी मदद मिलेगी. पहले टीवी अंपायर और हॉक-आई के बीच टीवी ब्रॉडकास्ट डायरेक्टर का अहम रोल हुआ करता था. मगर अब टीवी ब्रॉडकास्ट डायरेक्टर का रोल खत्म हो जाएगा. अब टीवी अंपायर को कोई फैसला देने के लिए ब्रॉडकास्ट डॉयरेक्टर की जरूरत नहीं पड़ेगी. अब टीवी अंपायर सीधे हॉक-आई से संपर्क कर सकता है और फैसला सुना सकता है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version