IPL 2024: जानें कब और कहां मुफ्त में देख सकते हैं Opening Ceremony
IPL 2024 को शुरू होने में केवल दो दिन शेष रह गए हैं. आईपीएल 2024 की शुरुआत 22 मार्च से हो रही है. चलिए जानते हैं, कब और कहां मुफ्त में देख सकते हैं आईपीएल 2024 की ओपनिंग सेरेमनी.
By Vaibhaw Vikram | March 20, 2024 4:07 PM
IPL 2024 को शुरू होने में केवल 2 दिन शेष रह गए हैं. आईपीएल 2024 की शुरुआत 22 मार्च से हो रही है. जिसका सभी को बेसब्री से इंतजार है. वहीं सभी खिलाड़ी अपनी टीम के साथ जुड़ गए हैं और आईपीएल 2024 सीजन के लिए नेट्स पर काफी मेहनत भी कर रहे हैं. पहला मुकाबला 22 मार्च को चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला जाएगा. ये मुकाबला चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में भारतीय समयानुसार रात आठ बजे से खेला जाएगा. मैच से पहले आईपीएल 2024 (IPL 2024) का उद्घाटन समारोह (Opening Ceremony) होगा. जहां भारत के कई बड़े स्टार परफॉर्म करते हुए नजर आएंगे. सभी क्रिकेट प्रेमी जानना चाहते हैं कि वह ये ओपनिंग सेरेमनी कब और कहां मुफ्त में देख सकते हैं, तो चलिए जानते हैं, कब और कहां मुफ्त में देख सकते हैं आईपीएल 2024 की ओपनिंग सेरेमनी.
IPL 2024 की ओपनिंग सेरेमनी कई बड़े स्टार्स करेंगे परफॉर्म
सूत्रों के हवाले से 22 मार्च से शुरू हो रहे आईपीएल 2024 सीजन के ओपनिंग सेरेमनी में कई बड़े सितारे परफॉर्म करते हुए नजर आएंगे. जिसमें अक्षय कुमार, टाइगर श्रॉफ के परफॉर्मेंस के अलावा सोनू निगम और एआर रहमान की गायकी सभी का मन मोहेंगे. इसके अलावा सोनू निगम और एआर रहमान एक साथ देशभक्ति पर एक खास पेशकश भी कर सकते हैं. इस पूरे ओपनिंग सेरेमनी की टाइमिंग 30 मिनट रखी गई है.