CSK के लिए लकी और बाकी टीमों के लिए अनलकी है ऑरेंज कैप, देखें आंकड़े
IPL 2024: ऑरेंज कैप चेन्नई सुपर किंग्स को छोड़ कर सभी टीम के लिए अनलकी साबित हुआ है. जिस भी टीम के खिलाड़ी के पास यह ऑरेंज कैप रहा है. उस टीम को इस आईपीएल में हार का सामना करना पड़ा हैं. इसका सबूत खुद आईपीएल के रिकॉर्ड में दर्ज है. तो चलिए जानते हैं पूरा रिकॉर्ड.
By Vaibhaw Vikram | May 14, 2024 9:11 AM
IPL 2024 सीजन अब अपनी समाप्ति की ओर बढ़ रहा हैं. 10 में से छह टीमों के बीच प्लेऑफ की जंग जारी है. कोलकाता ने अपनी जगह प्लेऑफ में पक्की कर ली है. 10 में से तीन टीम (गुजरात टाइटंस, मुंबई इंडियंस और पंजाब किंग्स) इस बार प्लेऑफ की रेस से पूरी तरह से बाहर हो गई है. इस रेस में राजस्थान, चेन्नई, हैदराबाद, लखनऊ, बेंगलुरु और दिल्ली जैसी टीम बनी हुई हुई है. बात करें इस बार के ऑरेंज कैप के बादशाह की तो, इस बार विराट कोहली ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए ऑरेंज कैप का ताज अपने सिर पर धारण किया हुआ है. मगर देखा जाए तो ऑरेंज कैप चेन्नई सुपर किंग्स को छोड़ कर सभी टीम के लिए अनलकी साबित हुआ है. जिस भी टीम के खिलाड़ी के पास यह ऑरेंज कैप रहा है. उस टीम को इस आईपीएल में हार का सामना करना पड़ा हैं. चेन्नई को छोड़ कर सभी टीमें ऑरेंज कैप के साथ अपने फाइनल मुकबले को हारी हैं. इसका सबूत खुद आईपीएल के रिकॉर्ड में दर्ज है. तो चलिए जानते हैं पूरा रिकॉर्ड.
IPL 2024: चेन्नई के अलावा किसी भी टीम ने ऑरेंज कैप के साथ नहीं जीता है फाइनल मुकाबला
आपकी जानकारी के लिए बता दें, ऑरेंज कैप सभी टीम के लिए अनलकी साबित हुआ है. चेन्नई को छोड़कर किसी भी टीम ने अभी तक ऑरेंज कैप के साथ आईपीएल का फाइनल मुकाबला नहीं जीता है. बता दें, ये करनामान चेन्नई ने साल 2021 में करके दिखाया था. उस साल आईपीएल में रुतुराज गायकवाड़ ने सबसे अधिक 635 रन बनाए थे.
IPL में ऑरेंज कैप विनर्स और उस सीजन में चैम्पियन टीम
IPL सीजन
चैम्पियन टीम
ऑरेंज कैप विनर
रन बनाए
2023
चेन्नई सुपर किंग्स
शुभमन गिल (गुजरात टाइटन्स)
890
2022
गुजरात टाइटन्स
जोस बटलर (राजस्थान रॉयल्स)
863
2021
चेन्नई सुपर किंग्स
ऋतुराज गायकवाड़ (चेन्नई सुपर किंग्स)
635
2020
मुंबई इंडियंस
केएल राहुल (किंग्स इलेवन पंजाब)
670
2019
मुंबई इंडियंस
डेविड वॉर्नर (सनराइजर्स हैदराबाद)
692
2018
चेन्नई सुपर किंग्स
केन विलियमसन (सनराइजर्स हैदराबाद)
735
2017
मुंबई इंडियंस
डेविड वॉर्नर (सनराइजर्स हैदराबाद)
641
2016
सनराइजर्स हैदराबाद
विराट कोहली (रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु)
973
2015
मुंबई इंडियंस
डेविड वॉर्नर (सनराइजर्स हैदराबाद)
562
2014
कोलकाता नाइट राइडर्स
रॉबिन उथप्पा (कोलकाता नाइट राइडर्स)
660
2013
मुंबई इंडियंस
माइकल हसी (चेन्नई सुपर किंग्स)
733
2012
कोलकाता नाइट राइडर्स
क्रिस गेल (रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु)
733
2011
चेन्नई सुपर किंग्स
क्रिस गेल (रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु)
608
2010
चेन्नई सुपर किंग्स
सचिन तेंदुलकर (मुंबई इंडियंस)
618
2009
डेक्कन चार्जर्स
मैथ्यू हेडन (चेन्नई सुपर किंग्स)
572
2008
राजस्थान रॉयल्स
शॉन मार्श (किंग्स इलेवन पंजाब)
616
IPL 2024: वॉर्नर के नाम सबसे ज्यादा ऑरेंज कैप
ऑस्ट्रेलियाई ओपनर डेविड वॉर्नर ने सबसे ज्यादा 3 बार ऑरेंज कैप अपने नाम की हैं. वॉर्नर ने 2015, 2017 और 2019 सीजन में ऑरेंज कैप जीती थी. चौंकाने वाले बात ये है कि इन तीनों मौकों पर वह अपनी टीम सनराइजर्स हैदराबाद को खिताब नहीं जिता सके. 2016 के सीजन में डेविड वॉर्नर ने अपनी कप्तानी में सनराइजर्स हैदराबाद को जरूर IPL चैंपियन बनाया था.
IPL 2024: इस सीजन विराट के पास है ऑरेंज कैप का ताज
आईपीएल के 17वें सीजन में विराट कोहली के पास ऑरेंज कैप का ताज मौजूद है. उन्होंने इस सीजन में सबसे अधिक 661 रन बनाए हैं. वहीं चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान रुतुराज गायकवाड़ उन्हें कांटे की टक्कर दे रहे हैं. रुतुराज ने इस सीजन में बल्लेबाजी करते हुए 13 मुकाबलों में कुल 583 रन बनाए हैं. वह इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर है. इस सूची में तीसरे स्थान पर ट्रेविस हेड 533 रन के साथ काबिज हैं.