IPL 2024 का दूसरा मुकाबला आज यानी 23 मार्च को चंडीगढ़ के एमवाईएस इंटरनेशनल स्टेडियम में भारतीय समयानुसार दोपहर 3:30 बजे से खेला जाएगा. दूसरा मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब किंग्स के बीच खेला जाएगा. वहीं सभी की नजर इस बार दिल्ली कैपिटल्स टीम के कप्तान ऋषभ पंत पर होगी. पंत पिछले सीजन चोट की वजह से क्रिकेट से बाहर चल रहे थे. वहीं इस सीजन में वह डीसी का नेतृत्व करने के लिए पूरी तरह से तैयार है. वहीं बात की जाए दिल्ली के पिछले साल के प्रदर्शन की तो ऋषभ पंत की गैरमौजूदगी में दिल्ली कैपिटल्स ने बेहद खराब प्रदर्शन किया था. पिछले सीजन में दिल्ली ने खेले गए 14 मैचों में केवल पांच मैचों में जीत दर्ज की थी. वहीं नौ मैचों में हार का सामना करना पड़ा था. वहीं पंजाब किंग्स के पिछले साल के प्रदर्शन की बात करे तो, पंजाब ने 14 मैचों में से छह मैच जीते थे वहीं आठ में उन्हें हार का सामना करना पड़ा था. बता दें, खेले जा रहे आईपीएल 2024 सीजन में शिखर धवन, पंजाब किंग्स की कमान संभाल रहे हैं. मैच से पहले चलिए जानते हैं, चंडीगढ़ के आसपास के मौसम का हाल और पिच रिपोर्ट.
संबंधित खबर
और खबरें