IPL 2024: वीरेंद्र सहवाग ने कही यह बात
भले ही विराट कोहली ने शतक जड़ा हो, लेकिन एक बार फिर उनके स्ट्राइक रेट पर सवाल उठने लगे हैं. पहली पारी के बाद कई लोगों का मानना था कि मुश्किल पिच पर 183 रन काफी होंगे. लेकिन भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने पारी के ब्रेक के दौरान कहा कि आरसीबी शायद 20 रन कम बना पाई. जब प्रेजेंटर ने कोहली और फाफ डुप्लेसी के स्ट्राइक रेट के बारे में सवाल पूछा तो सहवाग उस सवाल को आराम से टाल गए.
सुरक्षा में फिर हुई चूक, तीसरी बार मैदान में घुसा विराट का जबरा फैन
IPL 2024: स्ट्राइक रेट पर सहवाग का जवाब
सहवाग ने हंसते हुए कहा कि आप भी जवाब दे सकते हैं, हमें क्यों फंसाते हैं. डुप्लेसी धीमा खेलते हैं? लेकिन, ईमानदारी से कहूं तो ऐसा लगता है कि आरसीबी लगभग 20 रन पीछे है. उन्हें जो शुरुआत मिली है, उसे देखते हुए आरसीबी को 200 तक पहुंचना चाहिए था. सहवाग ने कोहली का समर्थन करते हुए कहा कि हां, विराट कोहली ने शतक बनाया. लेकिन वह फॉर्म में एकमात्र बल्लेबाज हैं. आरसीबी का कोई अन्य खिलाड़ी रन नहीं बना रहा है. अच्छा है कि वह अंत तक खेले लेकिन उन्हें दूसरे छोर पर कोई समर्थन नहीं मिला.
IPL 2024: मैक्सवेल और ग्रीन का फिर नहीं चला बल्ला
सहवाग ने कहा कि ग्लेन मैक्सवेल, कैमरून ग्रीन ने कुछ नहीं किया. मैं ज्यादा कुछ नहीं कहूंगा. मैं पूछूंगा कि लोमरोर, दिनेश कार्तिक कहां थे. दो बल्लेबाज फॉर्म में थे, उनमें से एक भी नजर नहीं आया. सहवाग ने रन रेट में तेजी लाने के लिए दिनेश कार्तिक और महपाल लोमरोर जैसे खिलाड़ियों को नहीं भेजने के प्रबंधन के फैसले पर भी सवाल उठाया. उन्होंने कहा कि इन दोनों को आना चाहिए था. आप कहते हैं कि दिनेश कार्तिक आखिरी 5 ओवरों में शानदार स्ट्राइकर हैं. उन्हें लाया जाना चाहिए था. मुझे समझ नहीं आ रहा कि आरसीबी कर क्या रही है.