IPL 2024 का छठा मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स के बीच खेला जाएगा. ये मुकाबला भारतीय समयानुसार 7:30 बजे से बेंगलुरू के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा. बता दें, IPL 2024 का पहला मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला गया था. जिस मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को छह विकेट से मात दे दी थी. वहीं आज दूसरे मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, पंजाब किंग्स को हराकर अपनी जीत का खाता खोलना चाहेगी. वहीं बात करे पंजाब किंग्स की तो पंजाब किंग्स ने दिल्ली कैपिटल्स को IPL 2024 में खेले गए दूसरे मुकाबले में चार विकेट से मात देकर अपने अभियान की शुरुआत की है. IPL 2024 में दोनों टीमों की प्रदर्शन की बात करे तो एक टीम एक मुकाबला जीतकर और दूसरी टीम अपना एक मुकाबला हारकर अपना दूसरा मुकाबला खेलने के लिए मैदान पर आ रही है. पंजाब किंग्स इस मुकाबले में अपनी जीत की लय कायम रखना चाहेगी. वहीं रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को अपनी पहली जीत की तलाश होगी. अब देखना ये है की कौन सी टीम जीतेगी क्योंकि क्रिकेट एक खेल है और इसमें हर प्रेडिक्शन फेल है. सभी क्रिकेट प्रेमी यह जानना चाहते हैं कि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स के मैच के दौरान बेंगलुरु का मौसम कैसा रहेगा और पिच की मदद किस टीम को मिलेगी. तो चलिए जानते हैं बेंगलुरु के मौसम का हाल और पिच रिपोर्ट.
संबंधित खबर
और खबरें