IPL 2024: श्रीसंत ने रोहित की तारीफ की
एस श्रीसंत का मानना है कि टीम में कोई मनमुटाव नहीं है और रोहित ने भी इस सीजन में हार्दिक की कप्तानी में खेलना स्वीकार कर लिया है. ऐसे में रोहित भाई टीम का नेतृत्व पीछे से करेंगे. उन्होंने कहा कि हमने क्रिकेट के भगवान महान सचिन तेंदुलकर को माही भाई (एमएस धोनी) के नेतृत्व में खेलते देखा है. हमने विश्व कप भी जीता. रोहित शर्मा और हार्दिक पांड्या को लेकर बहुत सी बातें हो रही हैं. लेकिन रोहित को अच्छा लगेगा वह खुलकर अपना खेल खेलें.
रोहित शर्मा और हार्दिक पांड्या का नया वीडियो वायरल, हाथ मिलाते दिखे दोनों खिलाड़ी
IPL 2024: रोहित को ऑरेंज कैप जीतते देखना चाहते हैं श्रीसंत
श्रीसंत ने आगे कहा कि जहां तक मैं रोहित को जानता हूं, वह बिना किसी कप्तानी के बोझ के स्वतंत्र रूप से बल्लेबाजी करना चाहेंगे और वह ऑरेंज कैप भी ले सकते हैं. उनका सीजन शानदार रहने वाला है. उन्होंने मुंबई इंडियंस का आगे बढ़कर नेतृत्व किया है और अब मुझे यकीन है कि रोहित पीछे से मुंबई इंडियंस का नेतृत्व करने जा रहे हैं. मैं कहूंगा कि आइए बदलाव के लिए तैयार रहें और बदलाव को स्वीकार करें.
IPL 2024: मुंबई ने शेयर किया हार्दिक-रोहित का वीडियो
श्रीसंत ने अंत में कहा कि रोहित जिस भी फ्रेंचाइजी के लिए खेलेंगे, वह वैसे ही रहेंगे. मुझे यकीन है कि वह व्यक्तिगत रूप से कठिन समय से गुजर रहे होंगे, लेकिन मुझे पूरा विश्वास है कि वह ऐसा करेंगे. वह एक विजेता के रूप में सामने आएंगे. रोहित इस सीजन में भारी स्कोर बनाने जा रहे हैं. बता दें कि हार्दिक और रोहित के संबंध के खटास होने की खबरों के बीच एमआई ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें दोनों गर्मजोशी से एक-दूसरे से मिलते दिख रहे हैं. यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.