IPL 2024 का आज 9वां मैच राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला जाएगा. ये मुकाबला जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा. दोनों टीमों के कप्तान टॉस के लिए 7 बजे मैदान पर उतरेंगे. वहीं बात की जाए दोनों टीमों के आईपीएल 2024 के प्रदर्शन की तो राजस्थान रॉयल्स ने जीत के साथ अपने इस टूर्नामेंट की शुरुआत की है. वहीं दिल्ली कैपिटल्स को अपने पहले मुकाबले में पंजाब के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था. राजस्थान रॉयल्स पहली जीत के साथ पॉइंट्स टेबल पर दूसरे स्थान पर काबिज है. वहीं दिल्ली कैपिटल्स आठवें स्थान पर है. आज दोनों टीम अपना दूसरा मुकाबला खेलने के लिए मैदान पर उतर रही है. दिल्ली को आज अपनी पहली जीत की तलाश होगी. वहीं राजस्थान रॉयल्स अपनी जीत की लय कायम रखना चाहेगी. वहीं सभी क्रिकेट प्रेमी ये जानना चाहते हैं कि मैच के दौरान जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम के आसपास का मौसम कैसा रहेगा और पिच की मदद किस टीम को मिलेगी. तो चलिए जानते हैं जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम के आसपास के मौसम का हाल और पिच रिपोर्ट.
संबंधित खबर
और खबरें