IPL 2024: स्टेडियम में फैंस की हूटिंग झेल रहे हार्दिक पांड्या को स्मिथ ने दी खास सलाह

IPL 2024: जब से हार्दिक पांड्या मुंबई इंडियंस के नये कप्तान बने हैं, उन्हें लगातार फैंस से हूटिंग का सामना करना पड़ रहा है. ऑस्ट्रेलिया के स्मिथ ने उन्हें सलाह दी है.

By Agency | March 29, 2024 11:45 PM
an image

IPL 2024: ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने हार्दिक पंड्या को सलाह दी है कि वह मुंबई इंडियंस का नया कप्तान बनाए जाने के बाद हो रही हूटिंग पर ध्यान नहीं दें क्योंकि यह सभी ‘अप्रासंगिक’ हैं. इस सत्र की शुरुआत से पहले पांच बार के आईपीएल विजेता कप्तान रोहित शर्मा की जगह मुंबई की कप्तानी संभालने वाले हार्दिक के कप्तानी कार्यकाल की शुरुआत निराशाजनक रही क्योंकि मुंबई की टीम ने शुरुआती दोनों मैच गंवा दिए हैं. दो हार के अलावा गुजरात टाइटंस के पूर्व कप्तान हार्दिक की मुंबई के पहले दो मुकाबलों के आयोजन स्थल अहमदाबाद और हैदराबाद में प्रशंसकों ने खूब हूटिंग की क्योंकि वे रोहित को कप्तानी से हटाने के तरीके से स्पष्ट रूप से नाखुश थे.

IPL 2024: बाहर शोर का स्मिथ पर नहीं पड़ता प्रभाव

केप टाउन में 2018 में गेंद से छेड़छाड़ प्रकरण में अपनी भूमिका के लिए दुनिया भर के प्रशंसकों से दुर्व्यवहार का सामना करने वाले स्मिथ ने ‘ईएसपीएनक्रिकइंफो’ से कहा, ‘मैं बस इतना कहूंगा कि इस पर ध्यान मत दो, यह सब अप्रासंगिक है.’ उन्होंने कहा, ‘बाहर कोई नहीं जानता कि आप किस चीज से गुजर रहे हैं. कोई भी (बाहरी व्यक्ति) उस ड्रेसिंग रूम में नहीं है.’ इंग्लैंड में 2019 एकदिवसीय विश्व कप के दौरान प्रशंसकों ने स्मिथ को ‘धोखेबाज’ कहा था और उन्होंने कहा कि ये सभी दुर्व्यवहार हार्दिक पांडया के लिए हैरानी भरा होगा क्योंकि उन्हें स्वदेश में भारतीय प्रशंसकों से इसका सामना करना पड़ रहा है.

IPL 2024: सूर्यकुमार यादव ने की रियान पराग की जमकर तारीफ, याद आई NCA की कहानी

IPL 2024: स्मिथ कई साल तक होते रहे ट्रोल

गेंद से छेड़छाड़ प्रकरण के बाद 2018 में राजस्थान रॉयल्स के कप्तान पद से इस्तीफा देने वाले स्मिथ ने कहा, ‘व्यक्तिगत रूप से, मैं इससे परेशान नहीं होता. मुझे परवाह नहीं है. मैं इस पर कोई ध्यान नहीं देता.’ उन्होंने कहा, ‘आप जानते हैं कि यह सब बेकार का शोर है लेकिन निश्चित रूप से खिलाड़ी चीजें सुनते हैं और हर किसी को अपनी भावनाओं का अधिकार है और वे उन पर कैसे प्रतिक्रिया देते हैं.’

IPL 2024: दो सीजन के बाद फिर मुंबई से जुड़े हार्दिक

स्मिथ ने कहा, ‘तो क्या इसका उन (हार्दिक) पर असर पड़ रहा है? हो सकता है. यह संभव है. उन्होंने शायद जीवन के किसी भी क्षेत्र में पहले ऐसा अनुभव नहीं किया है.’ मुंबई इंडियंस द्वारा रिलीज किए जाने के बाद हार्दिक ने 2022 में अपने पहले सत्र में गुजरात टाइटंस की कप्तानी करते हुए उसे आईपीएल खिताब दिलाया था. हालांकि वह पिछले नवंबर में दोबारा मुंबई से जुड़ गए और जल्द ही उन्हें रोहित की जगह कप्तान बना दिया गया जो भारतीय कप्तान के प्रशंसकों को पसंद नहीं आया.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version