IPL 2024: सूर्या ने कही यह बात
रियान पराग की तारीफ करते हुए सूर्यकुमार यादव ने एक्स पर लिखा कि कुछ सप्ताह पहले एनसीए में एक शख्स से मुलाकात हुई थी. वह थोड़ी सी परेशानी के साथ आया था. उसने अपना पूरा ध्यान अपनी रिकवरी पर लगाया और बड़े अनुशासन के साथ अपने कौशल पर काम करता रहा. मुझसे वहां के एक कोच को यह बताने में कोई गलती नहीं हुई कि वह एक बदला हुआ लड़का है और उसका नाम रियान पराग 2.0 है, उससे सावधान रहने की जरूरत है.
IPL 2024: राजस्थान की जीत में रियान की अहम भूमिका
एक समय राजस्थान की टीम जब संघर्ष कर रही थी, तब रियान पराग एक छोर को थामे खड़े थे. उन्होंने सधी हुई शुरुआत करते हुए 26 गेंदों पर 26 रन बनाए. लेकिन उनकी बल्लेबाजी तब देखने में और मजा आया जब अगली 19 गेंदों में 305 की स्ट्राइक रेट से 58 रन बना डाले. पारी के बाद रियान ने कहा कि आज उनकी तैयारी काम आई और उन्होंने एनरिक नॉर्टजे जैसे गेंदबाजों से निपटने के लिए कड़ी मेहनत की है.
एक साल बाद कोहली-गंभीर फिर आमने-सामने, होगी तकरार या बढ़ेगा प्यार, लोग पूछ रहे सवाल
IPL 2024: रियान पराग ने कही यह बात
गुरुवार को राजस्थान ने दिल्ली को 12 रनों से हराया. पारी के बाद पराग ने कहा कि मैंने बहुत अभ्यास किया है. मैंने उस तरह की गेंदबाजी के खिलाफ भी अभ्यास किया है. मुझे मेरी ताकत का अंदाजा है और मैं केवल उस ताकत का समर्थन कर रहा था. रियान जिस तरह से बल्लेबाजी कर रहे थे, अगर उनके पास कुछ और गेंद होती तो वह शतक भी बना सकते थे. उन्होंने नाबाद 84 रन बनाकर खुद को साबित कर दिया.