पर्पल कैप की रेस में तुषार देशपांडे ने लगाई लंबी छलांग, बुमराह की बादशाहत कायम

IPL 2024: पर्पल कैप में बुमराह की बादशाहत कायम है. वहीं टॉप-10 से बहर चल रहे चेन्नई के तेज गेंदबाज तुषार देशपांडे ने पर्पल कैप की रेस में लंबी छलांग लगाई है. वह अब इस लिस्ट में टॉप-5 में पहुंच गए हैं.

By Vaibhaw Vikram | May 13, 2024 12:08 PM
an image

IPL 2024 अब अपनी समाप्ति की ओर अग्रसर हैं. इस सीजन आईपीएल में कई सारे रोमांचक मुकाबले देखने को मिले. वहीं पर्पल कैप और ऑरेंज कैप में रोज कोई गेंदबाज या बल्लेबाज किसी ना किसी खिलाड़ी को पछाड़ रहा है. पर्पल कैप में बुमराह की बादशाहत कायम है. वह 20 विकेट के साथ पहले स्थान पर काबिज हैं. वहीं हर्षल पटेल भी 20 विकेट के साथ दूसरे स्थान पर काबिज हैं. इन दोनों खिलाड़ियों के बीच पर्पल कैप की रेस में कांटे की टक्कर चल रही है. वहीं टॉप-10 से बहर चल रहे चेन्नई के तेज गेंदबाज तुषार देशपांडे ने पर्पल कैप की रेस में लंबी छलांग लगाई है. वह अब इस लिस्ट में टॉप-5 में पहुंच गए हैं.  

IPL 2024: पर्पल कैप पर बुमराह का राज

आईपीएल के 60 मैच बाद पर्पल कैप की रेस में सबसे आगे जसप्रीत बुमराह ही हैं. उन्होंने अब तक 13 मैचों में 20 विकेट लिए हैं.  वहीं पंजाब किंग्स के हर्षल पटेल भी 12 मैचों में 20 विकेट लेकर बुमराह की बराबरी पर है. बता दें तीसरे स्थान पर कोलकाता नाइट राइडर्स के वरुण चक्रवर्ती 18 विकेट के साथ काबिज हैं.वहीं टॉप-10 से बहर चल रहे चेन्नई के तेज गेंदबाज तुषार देशपांडे की टॉप-5 में वापसी हो गई है. वह इस सूची में 16 विकेट के साथ चौथे स्थान पर पहुंच गए हैं.

CSK बन रहा है RCB के लिए काल, एबी डिविलियर्स का आया बड़ा बयान
खिलाड़ीटीममैचविकेटएवरेज
जसप्रीत बुमराहमुंबई इंडियंस132016
हर्षल पटेलपंजाब किंग्स122020
वरुण चक्रवर्तीकोलकाता नाइट राइडर्स121820
तुषार देशपांडेचेन्नई सुपर किंग्स 131623
खलील अहमददिल्ली कैपिटल्स131628
काम ना आया कप्तान का पचासा, हार के बाद बताई कहां हुई चूक
संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version