दिग्वेश राठी से जिस बहस को सुलझाने आए BCCI उपाध्यक्ष, उस पर क्या बोले अभिषेक शर्मा

IPL 2025 Abhishek Sharma on Heated Moments with Digvesh Rathi: आईपीएल 2025 के 61वें मैच में SRH ने LSG को हराकर प्लेऑफ की दौड़ से बाहर कर दिया. अभिषेक शर्मा की धमाकेदार फिफ्टी जीत में निर्णायक रही, वहीं उनका दिग्वेश राठी से मैदान पर विवाद भी हुआ. मैच के बाद अभिषेक ने कहा कि बातचीत हो गई है और अब सब कुछ ठीक है.

By Anant Narayan Shukla | May 20, 2025 8:06 AM
an image

IPL 2025 Abhishek Sharma on Heated Moments with Digvesh Rathi: आईपीएल 2025 अब अपने अंतिम चरण की ओर बढ़ चुका है. इस सीजन का 61वां मैच सोमवार को लखनऊ के इकाना स्टेडियम में लखनऊ सुपर जाएंट्स (LSG) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच खेला गया, जहां टूर्नामेंट से पहले ही बाहर हो चुकी SRH ने LSG को भी प्लेऑफ की दौड़ से बाहर कर दिया. अभिषेक शर्मा की तूफानी फिफ्टी इस जीत में अहम रही, जिससे लखनऊ को सीजन की सातवीं हार मिली. इसी मैच के दौरान हैदराबाद के ओपनर अभिषेक शर्मा और लखनऊ के स्पिनर दिग्वेश राठी के साथ मैदान पर हुई कहासुनी हो गई, जिसे अंपायर को सुलझाना पड़ा. मैच के बाद अभिषेक शर्मा ने दोनों के बीच हुई बातचीत पर बात की और कहा कि अब सब कुछ ठीक है.

दरअसल मैच के दौरान अभिषेक के आउट होने के बाद दिग्वेश राठी ने आक्रामक ‘नोटबुक’ सेलिब्रेशन किया, जिसके बाद दोनों खिलाड़ियों के बीच तीखी बहस हो गई. मैच के बाद प्रेजेंटेशन में अभिषेक ने कहा, “मैंने उनसे मैच के बाद बात की और अब सब कुछ ठीक है (दिग्वेश राठी के साथ कहासुनी पर).” मामला कुछ ऐसे बढ़ा था.

इस मामले को सुलझाने के लिए बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला भी मैदान पर देखे गए. हालांकि मामला सुलझ गया. 

मैच में शानदार पारी के बारे में बोले अभिषेक

अभिषेक शर्मा ने इस मैच में 4 चौके, 6 छक्के की मदद से 20 गेंदों में 59 रन बनाए, जिसने हैदराबाद की जीत में बड़ा योगदान दिया. अपनी बल्लेबाजी के बारे में बात करते हुए अभिषेक ने कहा, “अगर हम पहले बल्लेबाजी करते, तो मेरी रणनीति कुछ और होती, लेकिन इतने बड़े टारगेट का पीछा करते हुए हमारी प्लानिंग साफ थी. अगर आप किसी भी खिलाड़ी से पूछें जो टीम के लिए अच्छा कर रहा हो, तो 200 से ऊपर के लक्ष्य का पीछा करते वक्त पावरप्ले जीतना जरूरी होता है. मैं खुद को खुलकर व्यक्त करना चाहता था और मुझे पता है कि अगर मैं अच्छा करूंगा, तो टीम भी अच्छा करेगी. यही सोच अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भी रहती है, खुद को खुलकर खेलने दो और गेंद को घूमाओ.”

मैच के बाद दिग्वेश राठी और अभिषेक शर्मा आपस में गले मिलते देखे गए. यानी मैच के दौरान हुई गर्मागर्म बहस का पटाक्षेप हो गया.

मिला-जुला रहा अभिषेक का सीजन

इस सीजन में अभिषेक शर्मा ने 12 मैचों की 11 पारियों में 373 रन बनाए हैं, 33.90 की औसत और 192.26 के स्ट्राइक रेट से. उन्होंने एक शतक और दो अर्धशतक लगाए हैं, जिसमें उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 141 रहा है. वह SRH के इस सीजन में टॉप रन-स्कोरर हैं.

LSG vs SRH मैच का हाल

वहीं इस मैच की बात करें, तो सनराइजर्स हैदराबाद ने एलएसजी को छह विकेट से शिकस्त दी. इस हार के साथ ही एलएसजी की टीम प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो गयी. एलएसजी ने पहले बल्लेबाजी का न्योता मिलने पर सात विकेट पर 205 रन बनाये, जिसे सनराइजर्स ने 18.2 ओवर में चार विकेट गवां कर लक्ष्य हासिल कर लिया. सनराइजर्स के लिए अभिषेक शर्मा ने 20 गेंद में 59 रन की आक्रामक पारी खेली. वहीं एलएसजी के लिए दिग्वेश राठी ने चार ओवर में 37 रन देकर दो विकेट लिये.

‘हमारे सबसे अच्छे सीजनों में…’ IPL 2025 में LSG का सफर समाप्त, ऋषभ पंत ने इन कारणों पर फोड़ा ठीकरा

Watch Video: प्रीति जिंटा ने जैसे ही पकड़ा वैभव सूर्यवंशी का हाथ, बज उठा गाना ‘कोई मिल गया…’

MS Dhoni अगले सीजन में भी IPL खेलते आएंगे नजर, कोच फ्लेमिंग ने दिया बड़ा संकेत

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version