जोंटी रोड्स से भी बेहतर फील्डर है यह भारतीय स्टार, आशीष नेहरा ने बताया नाम

IPL 2025: गुजरात टाइटंस के कोच आशीष नेहरा ने एक भारतीय ऑलराउंडर को दुनिया का सबसे बेहतरीन फील्डर करार दिया है. उन्होंने रवींद्र जडेजा को जोंटी रोड्स से भी बेहतर फील्डर करार दिया है और उनकी जमकर तारीफ की है. नेहरा का मानना है कि सर्किल के अंदर या बाहर जडेजा की फील्डिंग जबरदस्त होती है. वह जब 2008 में आए थे, तब भी वैसे ही फील्डिंग करते थे और आत भी वैसे ही करते हैं.

By AmleshNandan Sinha | April 19, 2025 5:15 PM
an image

IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 सीजन के दौरान कई चौंकाने वाले बयान सामने आ रहे हैं. गुजरात जायंट्स से जब आधुनिक क्रिकेट के सबसे बेहतरीन फील्डर का नाम पूछा गया तो उन्होंने सीधा रवींद्र जडेजा का नाम लिया, जो इस सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स के अहम खिलाड़ी हैं. आधुनिक क्रिकेट के सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडरों में से एक माने जाने वाले रवींद्र जडेजा का कौशल सिर्फ बल्ले और गेंद पर ही निर्भर नहीं है, बल्कि वे फील्डिंग विशेषज्ञ भी हैं. 36 वर्षीय जडेजा के लिए गेंद को पार करते हुए देखना बहुत ही दुर्लभ है और ऐसा कोई पल नहीं आया जब उन्होंने कैच छोड़ा हो. स्टार स्पोर्ट्स से बात करते हुए जीटी कोच आशीष नेहरा से क्रिकेट इतिहास का अपना सर्वश्रेष्ठ फील्डर चुनने के लिए कहा गया और पूर्व भारतीय अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी ने सीधे जडेजा का नाम लिया. उन्होंने कहा, ‘रवींद्र जडेजा.’ All rounder Ravindra Jadeja is a better fielder than Jonty Rhodes Ashish Nehra said this

जडेजा को सबसे बेहतरीन फील्डर मानते हैं नेहरा

आश्चर्यचकित होकर इंटरव्यू लेने वाले ने उनसे पूछा, ‘तब और अब.?’ इस पर आशीष नेहरा ने कहा, ‘मैंने कई बड़े फील्डर्स को देखा है, कुछ आउटफील्ड में अच्छे हैं, कुछ अंदर, जैसे जोंटी रोड्स, वह सर्कल के अंदर सबसे अच्छे हैं. अगर आप ऑल-राउंड फील्डिंग की बात करें तो एबी डिविलियर्स का नाम आता है, लेकिन एंड्रयू साइमंड्स और जडेजा का भी नाम आता है. लेकिन मैं जडेजा को उनसे आगे रखूंगा. यह उनकी उम्र की वजह से नहीं है. जब वह 2008-09 में आए थे और अब, वह अभी भी वही हैं. यह उनकी फिटनेस है, मुझे नहीं पता कि वह क्या खाते हैं. अगर वह कुछ अलग खा रहे हैं, तो उन्हें हमें बताना चाहिए.’

जडेजा ने टेस्ट में चटकाए हैं 200 विकेट

जडेजा टेस्ट क्रिकेट में 2000 रन बनाने और 200 विकेट लेने वाले पांचवें भारतीय और पांचवें सबसे तेज खिलाड़ी भी हैं, जो उन्होंने 2021 में किया. वह भारत की 2013 चैंपियंस ट्रॉफी जीतने वाली टीम का हिस्सा थे, जिसमें उन्होंने सबसे ज्यादा विकेट लिए थे. वह 2024 टी20 विश्व कप और 2025 चैंपियंस ट्रॉफी जीतने वाली टीम का भी हिस्सा थे. वह वर्तमान में आईपीएल 2025 में सीएसके के साथ खेल रहे हैं. सीएसके वर्तमान में खराब फॉर्म में है और सात मैचों में दो जीत और पांच हार के साथ चार अंकों के साथ स्टैंडिंग में सबसे नीचे है. इसके अलावा, रुतुराज गायकवाड़ चोट के कारण शेष सत्र से बाहर हो गए हैं और एमएस धोनी कप्तानी की जिम्मेदारी निभा रहे हैं.

सीएसके अंक तालिका में सबसे नीचे

सीएसके ने सोमवार को एलएसजी को पांच विकेट से हराकर लगातार पांच मैच हार का सिलसिला खत्म किया. रविवार को मुंबई के खिलाफ होने वाले मैच में वे जीत की लय कायम रखना चाहेंगे. एमएस धोनी से फैंस को काफी उम्मीदें हैं. हालांकि सीएसके के लिए प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करना आसान काम नहीं होगा. पांच की चैंपियन को सभी क्षेत्र में बेहतरीन प्रदर्शन करना होगा. गुरुवार को सीएसके ने दक्षिण अफ्रीका के युवा बल्लेबाज डेवाल्ड ब्रेविस को टीम में शामिल किया है, जो टी20 के खतरनाक बल्लेबाज हैं.

ये भी पढ़ें…

सेंट्रल कांट्रैक्ट में वापसी मुश्किल, यो-यो टेस्ट में फेल हुआ धाकड़ बल्लेबाज, एक्सक्लूसिव रिपोर्ट का दावा

भूल जाएंगे IPL अगर देख लिया इस गेंदबाज का एक्शन, बल्लेबाज झेल न सका और हो गया बोल्ड, देखें Video

रजत पाटीदार ने रचा इतिहास, सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ मचाया तहलका, विराट कोहली के क्लब में मारी एंट्री

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version