IPL 2025 Auction: पडिक्कल, वॉर्नर नहीं बिके, सोल्ड और अनसोल्ड प्लेयर्स की पूरी लिस्ट यहां देखें
IPL 2025 Auction: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का मेगा ऑक्शन चल रहा है. पहले दिन टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत रिकॉर्ड 27 करोड़ रुपये में बिके. उन्हें लखनऊ सुपर जायंट्स ने अपनी टीम में शामिल किया. यहां पूरी लिस्ट देखें...
By AmleshNandan Sinha | November 24, 2024 9:07 PM
IPL 2025 Auction: टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को आईपीएल मेगा नीलामी में 27 करोड़ रुपये मिले हैं. लखनऊ सुपर जायंट्स ने पंत पर बड़ी बोली लगाई. यह अब तक की नीलामी की सबसे बड़ी राशि है. इसका मतलब है कि पंत आईपीएल के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए हैं. केकेआर के पूर्व कप्तान और टीम इंडिया के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को भी नीलामी में 26.75 करोड़ रुपये मिले हैं. उन्हें पंजाब किंग्स ने खरीदा. कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) ने वेंकटेश अय्यर को 23.75 करोड़ रुपये में फिर से खरीदा. ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस को भी 11 करोड़ रुपये की भारी कीमत मिली. उन्हें पंजाब किंग्स (PBKS) ने अपनी टीम में शामिल किया. पंजाब ने ग्लेन मैक्सवेल को भी 4.2 करोड़ रुपये की कीमत पर खरीदा.