‘दोहरा रवैया! विराट को बैन करो’, कोहली की हरकत पर नाराज फैन, BCCI से कड़ी सजा की उठाई मांग

IPL 2025 Ban Virat Kohli for 1 match asks Fan: विराट कोहली मैदान पर जीत के लिए जुनून के लिए जाने जाते हैं, चाहे सामने कोई भी हो. पंजाब को हराने के बाद उन्होंने श्रेयस अय्यर के सामने जोरदार जश्न मनाया, जिस पर उन्हें कोई सजा नहीं मिली. इस पर फैंस ने BCCI पर दोहरे मापदंड अपनाने का आरोप लगाया, क्योंकि दिग्वेश राठी को उनके सेलिब्रेशन के लिए दो बार दंडित किया गया. एक फैन ने तो विराट को बैन करने की ही मांग कर दी.

By Anant Narayan Shukla | April 22, 2025 11:59 AM
feature

IPL 2025 Ban Virat Kohli for 1 match asks Fan: विराट कोहली जितना अच्छा क्रिकेट खेलते हैं, उतना ही ज्यादा उनके अंदर जीत की भावना भरी रहती है. मैदान पर वे किसी भी कीमत पर जीतना चाहते हैं.  फिर चाहे वह उनके साथी खिलाड़ी के खिलाफ ही क्यों न हो. हाल ही में पंजाब को उनके ही घर में मात देने के बाद विराट कोहली ने श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) के सामने ही अजीब तरह का जश्न मनाया. लेकिन उन्हें इस सेलीब्रेशन के लिए कोई सजा नहीं दी गई. इस पर लोगों ने कड़ी आपत्ति जताई. कई लोगों ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) पर ‘दोहरे मापदंड’ अपनाने का आरोप लगाया कि उन्होंने पूर्व भारतीय बल्लेबाज के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की, जबकि युवा खिलाड़ियों जैसे दिग्वेश राठी को उनके ‘नोटबुक सेलिब्रेशन’ के लिए दो बार सजा दी गई.

रविवार को खेले गए मैच में कोहली 73 रन (54 गेंदों में) बनाकर नाबाद रहे और आरसीबी ने चंडीगढ़ में 158 रन का लक्ष्य हासिल कर लिया. जैसे ही विजयी शॉट लगा, कोहली ने झुककर श्रेयस की ओर देखते हुए जोर से चिल्लाया, जो उस वक्त पॉइंट पर खड़े थे. इसके बाद श्रेयस अय्यर शांत अंदाज में उनकी ओर आए और दोनों के बीच हल्की बातचीत हुई. मैच के बाद दोनों खिलाड़ी आपस में बात कर रहे थे, लेकिन श्रेयस के हाव भाव कुछ और ही बयान कर रहे थे. हालांकि ये सीन लाइव तस्वीरों में नुकसानदेह नहीं लग रहा था, लेकिन सोशल मीडिया (अब एक्स) पर कई लोगों ने इस पर नाराजगी जताई.

एक यूजर ने तो विराट कोहली के जश्न पर उन्हें बैन करने की मांग तक कर दी.

लखनऊ सुपरजायंट्स (LSG) के स्पिनर दिग्वेश राठी को इस सीजन दो बार चेतावनी दी जा चुकी है. अपने दूसरे मैच में, पंजाब किंग्स के खिलाफ, उन्होंने दिल्ली के बल्लेबाज़ प्रियांश आर्य के कंधे से कंधा टकराकर ‘नोटबुक’ सेलिब्रेशन किया, जिसके लिए उन्हें एक डिमेरिट पॉइंट और जुर्माना मिला. इस पर आकाश चोपड़ा ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने लिखा, “राठी को नोटबुक सेलिब्रेशन के लिए जुर्माना भरना पड़ा बेचारे बच्चे ने अब जमीन पर कुछ लिखना शुरू कर दिया है.” आकाश के इस कमेंट को कई लोगों ने विराट कोहली के ऊपर ही निशाना माना. एक यूजर ने लिखा, प्लेयर के औरा (आभा) के हिसाब से आईपीएल में फाइन लगते हैं.”

इसके बाद उन्होंने अगली बार इस जश्न को बदलते हुए बल्लेबाजों के पास गए बिना यह इशारा किया, फिर भी उन्हें एक और डिमेरिट पॉइंट और भारी जुर्माना लगा. अब उन्होंने इस जश्न को और बदलते हुए पिच पर नाम काटने का इशारा करना शुरू किया है.

खैर, विराट कोहली की आरसीबी का प्रदर्शन इस सीजन बेहतरीन रहा है. उन्होंने अब तक खेले गए 8 मैचों में से 5 में जीत दर्ज की है. वे पॉइंट्स टेबल में भी शीर्ष चार में बने हुए हैं. अभी उनकी टीम को 6 मैच और खेलने हैं और अगर उनकी टीम इनमें से तीन में जीत हासिल करती है तो प्लेऑफ में पहुंचना उसके लिए आसान होगा.

गाली-गलौज, मार-पीट, लड़कियों से…, भारतीय क्रिकेटर पर गंभीर आरोप, कोर्ट में पहुंचा मामला

ड्रायर और ट्रिमर के बाद सोने का फोन, PSL में शाहीन को मिला नायाब तोहफा, हारिस रऊफ को नहीं आया पसंद

‘फोन पकड़ने से पहले…’, बेस्ट फ्रेंड से मिलीं अनाया बांगर, सरफराज और मुशीर के साथ शेयर की बचपन की यादें

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version