मुंबई इंडियंस के इस खिलाड़ी को पाकिस्तान ने किया बैन, जानें क्यों लिया ये फैसला

IPL 2025: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने दक्षिण अफ्रीकी ऑलराउंडर कोर्बिन बॉश को PSL से एक साल के लिए निलंबित कर दिया है. बॉश को PSL 10 ड्राफ्ट में पेशावर जाल्मी ने डायमंड पिक के रूप में चुना था. हालांकि, उन्होंने IPL में मुंबई इंडियंस के लिए खेलने के लिए PSL से नाम वापस ले लिया. . (IPL vs PSL) पीएसएल और आईपीएल की तारीखें टकराने के कारण उन्होंने यह फैसला लिया, जिससे PCB ने उन्हें बैन कर दिया है. Corbin Bosch banned by PCB.

By Anant Narayan Shukla | April 11, 2025 1:46 PM
an image

IPL 2025: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने दक्षिण अफ्रीका के ऑलराउंडर कोर्बिन बॉश को पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) से एक साल के लिए निलंबित कर दिया है. यह फैसला उन्होंने इस साल के टूर्नामेंट से नाम वापस लेने के चलते लिया है, जबकि बॉश को PSL 10 ड्राफ्ट में चुना गया था. बॉश को पेशावर जाल्मी ने ड्राफ्ट में डायमंड पिक के रूप में चुना था, लेकिन बाद में वह मौजूदा इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में मुंबई इंडियंस (MI) द्वारा साउथ अफ्रीकी खिलाड़ी लिजाद विलियम्स के स्थान पर साइन किए गए. चूंकि इस सीजन में पीएसएल और आईपीएल की तारीखें टकरा रही थीं, तो बॉश ने PSL से नाम वापस लेने का फैसला किया. Mumbai Indians Corbin Bosch banned by PCB.

जिसके बाद PCB ने उन पर अनुबंध उल्लंघन का आरोप लगाते हुए कानूनी नोटिस जारी किया था. इसके बाद अब उन्हें साल भर के लिए बैन कर दिया है. बॉश ने PSL से नाम वापस लेने पर गहरा अफसोस जताया और पाकिस्तान, पेशावर जाल्मी के प्रशंसकों और क्रिकेट समुदाय से माफी मांगी. उन्होंने अपने फैसले की पूरी जिम्मेदारी लेते हुए जुर्माने और एक साल के प्रतिबंध को स्वीकार कर लिया. IPL vs PSL.

बॉश ने कहा, “मैं PSL से हटने के अपने फैसले पर गहरा खेद व्यक्त करता हूं और पाकिस्तान की जनता, पेशावर जाल्मी के प्रशंसकों और व्यापक क्रिकेट समुदाय से दिल से माफी मांगता हूं. पेशावर ज़ल्मी के वफादार प्रशंसकों से मैं सचमुच माफी चाहता हूं कि मैं आपकी उम्मीदों पर खरा नहीं उतर सका. मैं अपने फैसले की पूरी जिम्मेदारी लेता हूं और इसके परिणामस्वरूप मिले जुर्माने और एक साल के बैन को स्वीकार करता हूं. यह मेरे लिए एक कड़ा सबक रहा है, लेकिन मैं इस अनुभव से सीखने और भविष्य में नए जोश के साथ PSL में वापसी कर प्रशंसकों का विश्वास दोबारा हासिल करने के लिए प्रतिबद्ध हूं.”

गौरतलब है कि PSL आमतौर पर फरवरी से मार्च के बीच आयोजित होती थी, लेकिन पाकिस्तान के व्यस्त अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रम के चलते इस बार इसे अप्रैल-मई की विंडो में शिफ्ट किया गया. इस बदलाव के चलते पाकिस्तान की प्रमुख T20 लीग का शेड्यूल IPL के 18वें संस्करण से टकरा गया. PSL का दसवां संस्करण 11 अप्रैल, शुक्रवार से शुरू हो रहा है, जहां डिफेंडिंग चैंपियन इस्लामाबाद यूनाइटेड का मुकाबला रावलपिंडी में लाहौर कलंदर्स से होगा.

RCB की हार के बाद भी जीते विराट कोहली, रोहित शर्मा और क्रिस गेल भी मीलों दूर, बनाया ऐसा रिकॉर्ड

‘वह दिन दूर…’, क्या रोहित शर्मा की फॉर्म वापसी हो पाएगी? माइकल क्लार्क ने कही यह बात

धोनी के दोबारा कैप्टन बनने पर सौरव गांगुली का रिएक्शन, कहा- एमएस को खेलना है तो…

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version