IPL 2025 MS Dhoni Records: चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के फैंस के लिए बीती शाम बड़ी खबर सामने आई. जब महेंद्र सिंह धोनी को एक बार फिर टीम की कप्तानी सौंप दी गई. टीम के कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने इसकी पुष्टि करते हुए सूचना दीभारत के दिग्गज क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी एक बार फिर चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की कप्तानी करते नजर आएंगे. ऋतुराज गायकवाड़ के चोटिल होने के बाद धोनी को आईपीएल 2025 के शेष मुकाबलों के लिए कप्तान नियुक्त किया गया है. सोशल मीडिया पर यह खबर आते ही फैंस में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला. 43 वर्षीय दिग्गज विकेटकीपर फिर से टीम की बागडोर संभालते दिखाई देंगे. धोनी आईपीएल इतिहास में पहले ऐसे अनकैप्ड प्लेयर हो गए हैं, जो अनकैप्ड होते हुए भी टीम का नेतृत्व करते हुए दिखाई देंगे.
इस सीजन में धोनी ‘अनकैप्ड’ खिलाड़ी के रूप में खेल रहे हैं. बीसीसीआई द्वारा पिछले साल लागू किए गए नियम के अनुसार, जो खिलाड़ी पांच साल या उससे अधिक समय से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट नहीं खेल रहा है, वह अनकैप्ड माना जाएगा. इसी नियम के तहत चेन्नई ने धोनी को महज 4 करोड़ रुपये में रिटेन किया था. अब उन्होंने एक और इतिहास रच दिया है. आईपीएल में कप्तानी करने वाले पहले अनकैप्ड खिलाड़ी बन गए हैं, जो इस लीग में एक दुर्लभ उपलब्धि है. MS Dhoni IPL Record.
आईपीएल में सबसे उम्रदराज कप्तान बनेंगे धोनी
धोनी ने अपनी उम्र के साथ भी एक नया कीर्तिमान बना दिया है. वह आईपीएल के सबसे उम्रदराज कप्तान बन गए हैं. 43 साल और 278 दिन की उम्र में कप्तानी करते हुए उन्होंने अपना ही पिछला रिकॉर्ड पीछे छोड़ दिया, जब उन्होंने 2023 के फाइनल में 41 साल और 249 दिन की उम्र में गुजरात टाइटंस के खिलाफ कप्तानी की थी. इस सूची में उनके अलावा शेन वार्न और एडम गिलक्रिस्ट जैसे दिग्गजों के नाम भी शामिल हैं. शेन वार्न ने 41 साल 249 दिन में जबकि एडम गिलक्रिस्ट ने 41 साल 185 दिन में कप्तानी की थी. Oldest Captain in IPL Record.
धोनी की कप्तानी में CSK की चमक
धोनी को क्रिकेट इतिहास के सबसे चतुर कप्तानों में गिना जाता है. उन्होंने चेन्नई को अब तक पांच आईपीएल खिताब जिताए हैं, जिनमें से आखिरी जीत 2023 में आखिरी गेंद पर मिली थी.धोनी ने 2008 से 2024 तक चेन्नई सुपर किंग्स की अगुवाई की और इस दौरान टीम को 5 आईपीएल खिताब (2010, 2011, 2018, 2021, 2023) जिताए हैं. इसके अलावा धोनी के नाम टी20 वर्ल्ड कप, वनडे वर्ल्ड कप और चैंपियंस ट्रॉफी की कप्तानी में जीत दर्ज है. लेकिन इन तमाम उपलब्धियों के बावजूद, CSK का मौजूदा प्रदर्शन चिंता का विषय बना हुआ है. आईपीएल 2025 में चेन्नई लगातार चार मुकाबले हार चुकी है और पॉइंट्स टेबल में निचले पायदान पर पहुंच गई है. ऐसे में टीम को टूर्नामेंट में बने रहने के लिए अब हर हाल में वापसी करनी होगी. बल्लेबाज रुतुराज गायकवाड़ की गैरमौजूदगी ने टीम की मुश्किलें और बढ़ा दी हैं, जिससे पहले से ही जूझ रही बल्लेबाजी लाइन-अप पर अतिरिक्त दबाव आ गया है.
धोनी से चेन्नई सुपर किंग्स को जीत की उम्मीद
गौरतलब है कि आईपीएल 2022 में भी धोनी ने कप्तानी छोड़ी थी और रविंद्र जडेजा को जिम्मेदारी दी गई थी, लेकिन सीजन के बीच में ही जडेजा ने यह भूमिका छोड़ दी और धोनी ने दोबारा कमान संभाली. इसके अगले ही साल CSK ने एक और खिताब जीत लिया. अब आईपीएल 2025 में CSK का अगला मुकाबला चेपॉक के एमए चिदंबरम स्टेडियम में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ होगा, जहां ‘थाला’ धोनी का जोरदार स्वागत होने की पूरी उम्मीद है. एक बार फिर ‘थाला’ के लौटने से CSK के फैंस में नई उम्मीद जागी है. अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या कप्तानी में वापसी के साथ धोनी टीम को एक बार फिर जीत की पटरी पर ला पाते हैं या नहीं.
रजत पाटीदार पर भड़के विराट कोहली, गुस्से में कोच से शिकायत, बाउंड्री लाइन दिखाई नाराजगी, Video
DC की लगातार चौथी जीत, फिर भी प्वाइंट्स टेबल में पीछे, RCB की पोजीशन बरकरार, MI, CSK का हाल बेहाल
एक हार और विराट की RCB के नाम जुड़ा शर्मनाक रिकॉर्ड, दिल्ली ने जीतकर अपना पीछा छुड़ाया