CSK vs DC हेड टू हेड आंकड़ें
IPL में दोनों टीमों (CSK vs DC) के बीच हेड-टू-हेड रिकॉर्ड की बात करें तो यहां चेन्नई सुपर किंग्स का पलड़ा भारी नजर आता है. दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 30 मैच हुए हैं, जिसमें से CSK ने 19 मैचों में जीत हासिल की है, जबकि दिल्ली ने 11 मैचों में सफलता पाई है. पिछले पांच मैचों के रिकॉर्ड को देखें तो भी चेन्नई का दबदबा बना हुआ है, जिनमें से तीन मुकाबलों में CSK ने जीत दर्ज की, जबकि दिल्ली ने दो मैच जीते. दोनों टीमों के बीच सर्वाधिक और न्यूनतम स्कोर की बात करें, तो सबसे ज्यादा CSK ने 223 रन और सबसे कम DC ने 83 रन बनाए हैं.
यह भी पढ़ें- सजा के बाद भी नहीं सुधरे राठी, फिर वही विवादित सेलीब्रेशन, क्या फिर लगेगा जुर्माना?
यह भी पढ़ें- क्यों आखिरी समय में रिटायर आउट हुए तिलक वर्मा? मचे बवाल पर हार्दिक पांड्या ने बताया कारण
CSK vs DC IPL 2025 पॉइंट्स टेबल
IPL 2025 के पॉइंट्स टेबल की बात करें तो दिल्ली कैपिटल्स अभी सिर्फ 2 मुकाबले ही खेली है, जिनमें से दोनों मुकाबले में जीत हासिल की है. ऐसे में 4 अंकों के साथ दूसरे पायदान पर है, जबकि चेन्नई सुपर किंग्स 3 मुकाबले में सिर्फ 1 मैच ही जीत सकी है, जिससे 2 अंकों के साथ CSK 8वें पायदान पर है.
CSK vs DC दोनों टीमों का स्क्वॉड
चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK)– ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), मथीशा पथिराना, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, महेंद्र सिंह धोनी, डेवोन कॉन्वे, राहुल त्रिपाठी, रचिन रवींद्र, आर. अश्विन, खलील अहमद, नूर अहमद, विजय शंकर, सैम करन, शेख रशीद, अंशुल कंबोज, मुकेश चौधरी, दीपक हुड्डा, गुरजपनीत सिंह, नाथन एलिस, जेमी ओवर्टन, कमलेश नागरकोटी, रामकृष्ण घोष, श्रेयस गोपाल, वंश बेदी, आंद्रे सिद्धार्थ.
दिल्ली कैपिटल्स (DC)– अक्षर पटेल (कप्तान), केएल राहुल, मिचेल स्टार्क, फाफ डु प्लेसिस,, कुलदीप यादव, ट्रिस्टन स्टब्स, अभिषेक पोरेल, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, टी. नटराजन, करुण नायर, समीर रिजवी, आशुतोष शर्मा, मुकेश कुमार, मोहित शर्मा, दर्शन नालकंडे, विप्रज निगम, दुष्मंथा चमीरा, डोनोवन फरेरा, अजय मंडल, मानवंत कुमार, त्रिपुराना विजय, माधव तिवारी.
यह भी पढ़ें- मुंबई की हार की जिम्मेदारी किसकी? हार्दिक पांड्या ने बताया- क्यों हारी एमआई