CSK vs DC एमए चिदंबरम स्टेडियम पिच रिपोर्ट
स्टीफन फ्लेमिंग ने हाल ही में एमए चिदंबरम की पिच पर स्पिनर्स की मदद कम होने की बात की थी. हालांकि, यह पिच अब भी स्लो है. बल्लेबाज मध्य ओवर्स में अच्छा स्कोर कर सकते हैं. पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम के लिए 180+ रन का स्कोर चुनौतीपूर्ण साबित हो सकता है. पेसर और स्पिनर्स के प्रदर्शन में अब तक कोई बड़ा अंतर नहीं देखा गया है, लेकिन पेसर्स का गेंदबाजी औसत स्पिनर्स से बेहतर है. इस सीजन का यह पहला दिन का मैच होगा, इसलिए पहले ओवर्स में थोड़ा अतिरिक्त टर्न देखने को मिल सकता है. (CSK vs DC Pitch Report)
यह भी पढ़ें- CSK vs DC Head to Head Record: चेन्नई और दिल्ली के बीच होगा कांटे का मुकाबला, जानें हेड टू हेड रिकॉर्ड
यह भी पढ़ें- सजा के बाद भी नहीं सुधरे राठी, फिर वही विवादित सेलीब्रेशन, क्या फिर लगेगा जुर्माना?
CSK vs DC चेपॉक के IPL आंकड़ें
एम ए चिदंबरम यानी चेपॉक स्टेडियम में अभी तक IPL के कुल 78 मैच हुए हैं, जिसमें पहले बैटिंग करने वाली टीम 46 बार मैच जीती है, जबकि 32 बार दूसरी पारी में बैटिंग करने वाली टीम के नाम जीत का सेहरा बंधा है.
CSK vs DC मौसम रिपोर्ट
चेन्नई में 5 अप्रैल को मौसम शुष्क रहेगा और बारिश की कोई संभावना नहीं है. हालांकि, दिन के दौरान गर्मी अधिक रहेगी और तापमान 30°C से ऊपर जा सकता है. टॉस के समय (दोपहर 3 बजे) तापमान 33°C के आसपास रहेगा और आर्द्रता के कारण यह गर्मी 40°C तक महसूस हो सकती है. ऐसे में मैच दिन में है, तो ओस का कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा. (CSK vs DC Weather Report)
यह भी पढ़ें- सजा के बाद भी नहीं सुधरे राठी, फिर वही विवादित सेलीब्रेशन, क्या फिर लगेगा जुर्माना?