मैच के बाद धोनी ने कहा, “मैच जीतना अच्छा लगता है. जब आप इस तरह के टूर्नामेंट में खेलते हैं तो आप मैच जीतना चाहते हैं. दुर्भाग्य से शुरुआती मुकाबले हमारे पक्ष में नहीं गए, इसके कई कारण हो सकते हैं. लेकिन एक जीत से टीम को आत्मविश्वास मिलता है और सुधार की दिशा में मदद मिलती है. क्रिकेट में जब चीजें आपके पक्ष में नहीं होतीं, तो भगवान चीजों को कठिन बना देता है और यह वाकई एक कठिन मैच था. अगर आप पावरप्ले देखें, तो चाहे वह कॉम्बिनेशन हो या परिस्थितियां, हम गेंद से संघर्ष कर रहे थे. इसके बाद बल्लेबाजी यूनिट के रूप में हमें वह शुरुआत नहीं मिली जो हम चाहते थे.”
अब तक बेहद खराब प्रदर्शन रहा था
चेन्नई सुपर किंग्स को अपने घर (चेपक स्टेडियम) में मुंबई इंडियंस के खिलाफ घरेलू मैदान पर 156 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी, वहीं आरसीबी के खिलाफ 197 रन का पीछा करते हुए 146/8 का स्कोर ही बना सकी. दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 184 के जवाब में 158/5 और कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ पहली पारी में 103/9 का शर्मनाक स्कोर खड़ा किया गया. हालांकि घरेलू मैदान से बाहर टीम का प्रदर्शन थोड़ा बेहतर रहा, जैसे कि गुवाहाटी में राजस्थान रॉयल्स के 183 रनों से कुछ ही रन पीछे रह गई और मोहाली में पंजाब किंग्स के 220 रनों के जवाब में 18 रन से चूक गई.
हम डरे-डरे क्रिकेट नहीं खेलना चाहते- धोनी
लखनऊ के खिलाफ मैच के बाद उन्होंने आगे कहा, “हम गलत समय पर विकेट खोते रहे. इसका एक कारण यह भी हो सकता है कि चेन्नई की पिच थोड़ी धीमी है. जब हम घर से बाहर खेले हैं तो बल्लेबाजी यूनिट थोड़ा बेहतर प्रदर्शन कर पाई है. शायद हमें बेहतर पिचों पर खेलना चाहिए, जिससे बल्लेबाज अपने शॉट्स को लेकर अधिक आत्मविश्वास महसूस करें. हम डरे-डरे क्रिकेट नहीं खेलना चाहते.”
CSK vs LSG मैच में क्या हुआ?
वहीं अगर मैच की बात करें तो सीएसके ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. लखनऊ के लिए कप्तान ऋषभ पंत (49 गेंदों में 63 रन) और मिशेल मार्श (25 गेंद 30 रन) के बीच 50 रन की साझेदारी हुई. इसके बाद अंत में पंत और अब्दुल समद (11 गेंदों में 20 रन) ने मिलकर 53 रन जोड़े और टीम को 7 विकेट के नुकसान पर 166 रन तक पहुंचाया. जवाब में सीएसके की शुरुआत दमदार रही. डेब्यूटेंट शेख रशीद (19 गेंद 27 रन) और रचिन रवींद्र (22 गेंद 37 रन) ने पहले विकेट के लिए 52 रन जोड़े. हालांकि 15वें ओवर तक टीम का स्कोर 111/5 था और अंतिम 5 ओवर में 56 रन की जरूरत थी. लेकिन शिवम दुबे (37 गेंग 43 रन) और धोनी (11 गेंद नाबाद 26 रन) ने मोर्चा संभालते हुए टीम को तीन गेंद शेष रहते 5 विकेट से जीत दिला दी.
30 मैचों के बाद पॉइंट्स टेबल; प्लेऑफ की रेस में ये चार टीमें आगे, जीत के बावजूद CSK…
गुरु के सामने नहीं चली चेले की चाल, हार के बाद बोले पंत कहां हुई चूक, गिनाए कारण
एलएसजी के खिलाफ छा गए धोनी, जीत के साथ बनाए दो अद्भुत रिकॉर्ड, IPL में अब तक नहीं हुआ ऐसा