IPL 2025 CSK vs MI: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का असली जादू तब देखने को मिला जब युवा प्रतिभा और दिग्गज क्रिकेटर एक ही मंच पर नजर आए. चेन्नई में 23 मार्च को खेले गए मुकाबले में मुंबई इंडियंस (MI) के लिए अपना डेब्यू करने वाले 24 साल के स्पिनर विग्नेश पुथुर (Vignesh Puthur) के लिए यह दिन किसी सपने से कम नहीं था. जब लग रहा था कि चेन्नई आराम से जीत जाएगी, उसी समय विग्नेश ने रुतुराज गायकवाड़, शिवम दुबे और दीपक हुड्डा का विकेट लेकर मुंबई की वापसी करवा दी थी. उन्होंने अपनी शानदार गेंदबाजी से सभी को प्रभावित किया, मैच के बाद उन्हें महान क्रिकेटर एमएस धोनी से बातचीत करने का मौका भी मिला. इस दौरान धोनी ने उनके शानदार प्रदर्शन के लिए शाबाशी देते हुए दिखाई दिए.
मैच खत्म होने के बाद जब CSK और MI के खिलाड़ी एक-दूसरे से हाथ मिला रहे थे, तब धोनी (MS Dhoni) खुद विग्नेश पुथुर के पास पहुंचे, जो बाउंड्री लाइन पर खड़े थे. युवा गेंदबाज धोनी को सामने देखकर भावुक हो गए. धोनी ने उनकी पीठ थपथपाई और कुछ प्रेरणादायक बातें कहीं. इसी दौरान कमेंट्री कर रहे रवि शास्त्री ने कहा कि धोनी का पीठ थपथपाना शायद ही विग्नेश कभी भूल पाएंगे. आईपीएल ने इस खास बातचीत का वीडियो सोशल मीडिया पर साझा किया, इसमें विग्नेश धोनी से कुछ कहते हैं, जिस पर धोनी उनकी पीठ थपथपाते हैं और विग्नेश की खुशी साफ जाहिर हो रही थी. MS Dhoni Applauds Vignesh Puthur performance.
डेब्यू में ही विग्नेश पुथुर का जलवा
मुंबई इंडियंस की कैप पहनने के बाद विग्नेश ने अपने पहले ही मैच में शानदार प्रदर्शन किया. रोहित शर्मा की जगह इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर आए इस बाएं हाथ के कलाई के स्पिनर ने चेपॉक में कमाल की गेंदबाजी की. उन्होंने CSK के कप्तान रुतुराज गायकवाड़, शिवम दुबे और दीपक हुड्डा जैसे महत्वपूर्ण विकेट झटके. उनके 3 विकेटों की बदौलत मुंबई ने मुकाबले में वापसी की, हालांकि उनकी टीम 155 रन के स्कोर का बचाव नहीं कर पाई. CSK के रचिन रविंद्र ने 65 रन की नाबाद पारी खेलते हुए अपनी टीम को जीत दिला दी.
रिक्शा चालक के बेटे से मुंबई इंडियंस तक का सफर
मल्लापुरम, केरल के रहने वाले विग्नेश पुथुर का सफर बेहद प्रेरणादायक है. ऑटो-रिक्शा चालक के बेटे विग्नेश को मुंबई इंडियंस ने अपनी स्काउटिंग प्रक्रिया के तहत खोजा था. वह केरल में एक टी20 लीग में शानदार प्रदर्शन कर MI की नजरों में आए और उन्हें SA20 में नेट बॉलर बनने का मौका मिला. वहां, उन्हें राशिद खान जैसे दिग्गजों के साथ काम करने का अवसर मिला, जिससे उनकी गेंदबाजी में और निखार आया.
मुंबई को हार्दिक और बुमराह की कमी खली
MI के कप्तान हार्दिक पांड्या और स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की गैरमौजूदगी टीम को भारी पड़ी. हार्दिक को ओवर-रेट उल्लंघन के कारण एक मैच का बैन मिला था, लेकिन वह अगले मुकाबले में वापसी करेंगे. वहीं, बुमराह चोट के चलते कम से कम दो हफ्तों तक बाहर रहेंगे. अब मुंबई इंडियंस का अगला मुकाबला अहमदाबाद में गुजरात टाइटंस से होगा, जहां वे जीत की पटरी पर लौटने की कोशिश करेंगे.
CSK की जीत के बाद रुतुराज ने खोले राज, क्यों उतरे नंबर 3 पर? कौन सा खिलाड़ी रहा X फैक्टर
‘एल क्लासिको’ में हार के बाद बोले सूर्यकुमार, बताया- किस खिलाड़ी ने छीन ली MI की जीत
Watch Video: चीते सी फुर्ती, बाज सा झपट्टा, एमएस धोनी के लिए उम्र एक नंबर के सिवा कुछ नहीं