अद्भुत अश्विन ने रचा कीर्तिमान, बना दिया आईपीएल इतिहास का नया रिकॉर्ड, हासिल की ये बड़ी उपलब्धि

IPL 2025 R Ashwin Record: चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के अनुभवी स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने आईपीएल इतिहास में एक और बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है. मंगलवार को पंजाब किंग्स के खिलाफ मुकाबले में उन्होंने 4 ओवर में 48 रन देकर 2 अहम विकेट लिए और इसी के साथ भुवनेश्वर कुमार को पछाड़ते हुए लीग के तीसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए. 38 वर्षीय अश्विन ने इस मैच में नेहाल वढेरा और ग्लेन मैक्सवेल को पवेलियन लौटाया और अपने कुल विकेटों की संख्या 185 तक पहुंचा दी.

By Anant Narayan Shukla | April 9, 2025 9:15 AM
an image

IPL 2025 R Ashwin Record: चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के अनुभवी ऑफ-स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तीसरे गेंदबाज बन गए हैं. मंगलवार को पंजाब किंग्स (CSK vs PBKS) के खिलाफ खेले गए मुकाबले में 38 वर्षीय अश्विन ने चार ओवर में 48 रन देकर दो विकेट झटके. इन दो विकेटों के साथ ही उन्होंने भुवनेश्वर को पछाड़ते हुए आईपीएल में तीसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं. अश्विन ने इस मैच में दो विकेट हासिल किए, उन्होंने नेहाल वढेरा और ग्लेन मैक्सवेल को चलता किया.

आईपीएल में अब तक अश्विन ने 217 मैचों में 29.92 की औसत और 7.18 की इकॉनमी से 185 विकेट लिए हैं. इस लीग में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 4/34 रहा है. दूसरी ओर, ‘प्रिंस ऑफ स्विंग’ कहे जाने वाले भुवनेश्वर कुमार ने अब तक 179 मैचों में 27.28 की औसत और 7.57 की इकॉनमी से 184 विकेट लिए हैं. उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 5/19 का है. अश्विन से ऊपर अब सिर्फ पंजाब किंग्स के लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल हैं, जिन्होंने 164 मैचों में 22.83 की औसत से 206 विकेट हासिल किए हैं. जबकि दूसरे नंंबर पर पूर्व दिग्गज स्पिनर पीयूष चावला हैं. उन्होंने 192 मैचों में 26.60 की औसत से 192 विकेट झटके हैं. अब इस लिस्ट में अश्विन का नाम शुमार हो गया है. उनके नाम पर 185 विकेट हो गए हैं. 

आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज

युजवेंद्र चहल – 164 मैच, 206 विकेट

पीयूष चावला – 192 मैच, 192 विकेट

रविचंद्रन अश्विन – 217 मैच, 185 विकेट

भुवनेश्वर कुमार – 179 मैच, 184 विकेट

मंगलवार के आईपीएल 2025 मुकाबले की बात करें तो पंजाब किंग्स (PBKS) के ओपनर प्रियांश आर्य के पहले आईपीएल शतक की बदौलत टीम ने 219 रन बनाए और पांच बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को 18 रन से हराकर शानदार जीत दर्ज की. प्रियांश को उनकी तूफानी पारी के लिए ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुना गया. इस जीत के साथ पंजाब अंक तालिका में तीन जीत और एक हार के साथ चौथे स्थान पर है, जबकि चेन्नई एक जीत और चार हार के साथ नौवें स्थान पर पहुंच गई है.

श्रेयस अय्यर की हुंकार; ‘यही माइंडसेट…’, प्रियांश आर्या का हवाला और सभी टीमों को चेतावनी

अब मैक्सवेल पर लगा लाखों का जुर्माना, CSK vs PBKS मैच में इस गलती का मिली सजा

हार पर हार! CSK ने फिर गंवाया मैच, पिछले 4 मैचों से कहां हो रही चूक? कप्तान गायकवाड़ ने बताया

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version