नीतीश राणा को नंबर 3 पर उतारने का प्लान किसने बनाया? CSK के खिलाफ तहलका मचाने के बाद खुद किया खुलासा

IPL 2025 CSK vs RCB: नीतीश राणा ने आईपीएल 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 86 रनों की धमाकेदार पारी खेलकर राजस्थान रॉयल्स को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई. यह पहली बार था जब उन्हें नंबर 3 पर बल्लेबाजी का मौका मिला, जिसे रणनीति के तहत तय किया गया था. मैच के बाद राणा ने बताया कि उन्होंने अपनी बैटिंग अप्रोच में बदलाव कर पावरप्ले में फील्ड प्लेसमेंट के अनुसार शॉट खेलने की कोशिश की.

By Anant Narayan Shukla | March 31, 2025 9:34 AM
an image

IPL 2025 CSK vs RCB: राजस्थान रॉयल्स (RR) के लिए आईपीएल 2025 के मैच में नीतीश राणा (Nitish Rana) ने चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के खिलाफ एक बेहतरीन पारी खेली, जिसने टीम को जीत की राह पर पहुंचा दिया. गुवाहाटी के बरसापारा स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में राणा ने 86 रनों की विस्फोटक पारी खेली और अपनी टीम को मजबूत स्कोर तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई. यह पारी खास इसलिए भी थी क्योंकि राणा को पहली बार नंबर 3 पर बल्लेबाजी का मौका दिया गया था. मैच के बाद जब उनसे इस फैसले के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने खुलासा किया कि यह रणनीतिक बदलाव कोचों की सलाह पर किया गया था और इसके पीछे राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) और विक्रम राठौर की अहम भूमिका रही.

मैच के बाद बातचीत में नीतीश राणा ने अपनी बल्लेबाजी को लेकर गहरी सोच दिखाई. उन्होंने कहा कि वह नई गेंद का बेहतर इस्तेमाल करना चाहते थे, क्योंकि पावरप्ले में रन बनाना अहम होता है. उनका मानना था कि पुरानी गेंद पिच पर टर्न लेती है और रुककर आती है, जिससे स्ट्रोकप्ले मुश्किल हो जाता है. इसलिए उन्होंने गेंदबाज या विकेट पर ध्यान देने के बजाय फील्ड प्लेसमेंट को समझकर खेला. राणा ने यह भी माना कि पिछले दो मुकाबलों में वह बहुत ज्यादा ताकत लगाकर शॉट मारने की कोशिश कर रहे थे, जिससे उन्हें मनचाहे नतीजे नहीं मिले. इस बार उन्होंने अपनी रणनीति में बदलाव किया और गेंदबाजों की गति का उपयोग करते हुए फील्डिंग के हिसाब से अपने शॉट्स खेले. खासतौर पर जब फाइन लेग और थर्ड मैन ऊपर थे, तो उन्होंने गेंद को उस दिशा में भेजकर अच्छे रन जुटाए.

नंबर 3 पर बल्लेबाजी का फैसला कैसे हुआ?

मैच के दौरान राजस्थान रॉयल्स की टीम ने नीतीश राणा को तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए भेजा, जो उनके लिए एक नई चुनौती थी. जब इस बारे में पूछा गया कि क्या आगे भी वह इसी पोजीशन पर बल्लेबाजी करेंगे, तो राणा ने मुस्कुराते हुए जवाब दिया, “अब यह राहुल सर तय करेंगे.”उन्होंने आगे बताया कि यह निर्णय मैच से पहले ड्रेसिंग रूम में लिया गया था, जहां कोचों के साथ उनकी चर्चा हुई थी. 

राणा ने कहा, “यह आज कोचों की ओर से एक रणनीतिक कदम था. उन्होंने सुझाव दिया था कि मैं किसी भी स्थान पर बल्लेबाजी करने के लिए तैयार हूँ. ड्रेसिंग रूम में राहुल द्रविड़ और विक्रम राठौर के बीच बातचीत हुई और यह तय हुआ कि मैं आज तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करूंगा.” राणा ने इस मौके को शानदार प्रदर्शन में तब्दील कर दिया और अपनी टीम को मजबूती देने में अहम योगदान दिया.

राजस्थान रॉयल्स बनाम चेन्नई सुपर किंग्स: मैच का पूरा हाल

इस रोमांचक मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 182/9 का स्कोर खड़ा किया. नीतीश राणा ने सबसे ज्यादा 86 रन बनाए. उन्होंने अपनी पारी में 10 चौके और 5 छक्के लगाए. अंत में चेन्नई के गेंदबाजों में दीपक चाहर और तुषार देशपांडे ने अच्छी गेंदबाजी की. जवाब में चेन्नई सुपर किंग्स ने संघर्ष किया लेकिन निर्धारित 20 ओवरों में 176/6 तक ही पहुंच पाई. कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ (63) की पारी के बावजूद टीम लक्ष्य से 6 रन दूर रह गई.

इस जीत के साथ राजस्थान रॉयल्स ने टूर्नामेंट में अपनी मजबूत उपस्थिति दर्ज कराई, वहीं चेन्नई सुपर किंग्स को लगातार दूसरी हार का सामना करना पड़ा. इस मुकाबले में राणा की पारी और उनकी बैटिंग पोजीशन को लेकर हुए बदलाव ने टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई और उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब दिया गया. 

अश्विन-धोनी की जुगलबंदी का अनोखा रिकॉर्ड, बिजली जैसी तेजी से राणा को भेजा पवेलियन

रॉयल्स को जीत तो मिली पर जुर्माना भी लगा, रियान पराग ने की ये गलती और लग गया लाखों का चूना

‘पुष्पा स्टाइल’ में हसरंगा का जश्न, CSK के खिलाफ हासिल की बड़ी उपलब्धि, बताया- फेवरेट विकेट किसका

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version