कौन है आशुतोष शर्मा का गुरू? जिसको समर्पित की अपनी पारी, कहा- उन्होंने मेरे अंदर कांफिडेंस पैदा किया

IPL 2025 DC vs LSG: आईपीएल 2025 में दिल्ली कैपिटल्स की जीत के हीरो बने आशुतोष शर्मा, जिन्होंने LSG के खिलाफ मैच का रुख पलट दिया. इंपैक्ट प्लेयर के रूप में उतरे 26 वर्षीय आशुतोष ने शानदार प्रदर्शन करते हुए दिल्ली को ऐतिहासिक जीत दिलाई. मैच के बाद उन्होंने अपनी पारी भारतीय क्रिकेट के दिग्गज को समर्पित की. Ashutosh Sharma dedicates his fiery innings to Shikhar Dhawan.

By Anant Narayan Shukla | March 25, 2025 7:47 AM
an image

IPL 2025 DC vs LSG: दिल्ली कैपिटल्स के लिए इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 में लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ एक यादगार जीत के हीरो बने आशुतोष शर्मा (Ashutosh Sharma). उन्होंने मैच के दौरान दोनों टीमों के पक्ष में झूल रहे पेंडुलम को आखिरकार दिल्ली की ओर रोक दिया. 26 वर्षीय आशुतोष को मुकेश कुमार की जगह इंपैक्ट प्लेयर के रूप में मैदान पर उतारा गया था. उन्होंने अपने प्रदर्शन से मैदान पर तहलका मचा दिया और अंतिम क्षण तक टिके रहते हुए दिल्ली को ऐतिहासिक जीत दिलाई. उन्होंने नाबाद 66 रन मात्र 31 गेंदों में बनाए और विजयी छक्का लगाकर टीम को जीत दिलाई. उन्होंने इस रोमांचक मुकाबले में प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार जीतकर इसे अपने गुरु “शिखर पाजी” को समर्पित किया. 

अपनी टीम के साथ जश्न मनाने से पहले, आशुतोष ने अपने गुरु शिखर धवन (Shikhar Dhawan) का विशेष रूप से उल्लेख किया. उन्होंने कहा कि शिखर धवन के मार्गदर्शन ने उनके खेल को बेहतर बनाने में बड़ी भूमिका निभाई है. आशुतोष ने कहा, “मैं इस मैन ऑफ द मैच पुरस्कार को अपने गुरु शिखर पाजी को समर्पित करना चाहता हूं.” उन्होंने कहा कि इस जीत में शिखर धवन की प्रेरणा उनके लिए अहम रही, जिन्होंने टीम के अंदर आत्मविश्वास बनाए रखने में मदद की. आशुतोष 2024 के IPL सीजन में पंजाब किंग्स का हिस्सा थे. लेकिन इस साल दिल्ली ने आशुतोष शर्मा को इस साल 3.80 करोड़ रुपये में खरीदा और उन्होंने इसे सही साबित किया. Ashutosh Sharma dedicates his innings to Shikhar Dhawan.  

मध्य प्रदेश से आने वाले आशुतोष ने मैच के बाद कहा कि उन्होंने पिछले साल से सीख लेकर खुद को बेहतर बनाने पर ध्यान दिया है. कुछ मुकाबलों में मैच फिनिश न कर पाने की गलती को सुधारने के लिए उन्होंने घरेलू क्रिकेट में अपनी फिनिशिंग क्षमताओं पर मेहनत की. उनका कहा कि जब तक वह क्रीज पर टिके रहेंगे, कुछ भी संभव हो सकता है. उन्होंने कहा, “मैंने पिछले साल से सीखा है क्योंकि कुछ ऐसे खेल थे जहाँ मैं खेल खत्म नहीं कर पाया था, इसलिए मैं घरेलू क्रिकेट में भी खेल खत्म करने पर ध्यान केंद्रित कर रहा हूँ. मुझे खुद पर बहुत भरोसा है कि अगर मैं आखिरी ओवर और आखिरी गेंद तक खेलता हूँ, तो कुछ भी हो सकता है.”

आशुतोष शर्मा ने ट्रायल मैच में 45 गेंद पर 90 रन बनाए थे, इसके बावजूद उन्हें एमपी की टीम से बाहर कर दिया गया था. जिसके बाद वे तनाव में चले गए थे. तब से वे अपना समय तैयारियों में बिता रहे थे. अब धमाकेदार पारी से उन्होंने सारी निराशा को दूर कर दिया है.

विपराज निगम की पारी शानदार रही

दिल्ली की इस जीत में आशुतोष के अलावा अन्य बल्लेबाजों का भी योगदान रहा. विशेष रूप से 20 वर्षीय डेब्यू करने वाले विप्रज निगम ने भी बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए अहम भूमिका निभाई. लेग ब्रेक स्पिनर विप्रज ने विस्फोटक अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 15 गेंदों पर 39 रन बनाए, जिससे आशुतोष को मैच को फिनिश करने का सही मंच मिला. आशुतोष ने उनकी सराहना करते हुए कहा कि विप्रज ने शानदार पारी खेली. उन्होंने कहा, “सबसे पहले, मैं कहना चाहता हूं कि विप्रज ने बहुत अच्छा खेला. यह एक अच्छी पारी थी. मैंने उनसे कहा कि अगर वह कनेक्ट करने में सक्षम हैं, तो उन्हें हिट करना जारी रखना चाहिए. मैं बस शांत रहा और खुद पर ज्यादा दबाव नहीं डाला.”

DC vs LSG मैच का हाल

दिल्ली कैपिटल्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी, जब टीम 210 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 65/5 के स्कोर पर संघर्ष कर रही थी. ऐसे में अनकैप्ड खिलाड़ी आशुतोष ने मोर्चा संभाला और एक यादगार पारी खेली. उन्होंने धैर्य और आक्रामकता का बेहतरीन संतुलन बनाते हुए टीम की डूबती नैया को पार लगाया. इस दौरान उनके लिए सबसे महत्वपूर्ण था खुद पर विश्वास रखना, भले ही हालात उनके खिलाफ क्यों न हों.

वहीं मैच की बात करें तो लखनऊ ने निकोलस पूरन के धमाकेदार पारी की बदौलत 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 209 रन बनाए. एक समय पर लखनऊ 13 ओवर में ही 164 रन बना चुका था, लेकिन लगातार अंतराल पर गिरे विकेट ने उसकी पारी 38 गेंदों पर केवल 48 रन ही बना सकी. इसके बाद लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही. लेकिन अंत भला तो सब भला, आशुतोष ने विजयी छक्का लगाकर दिल्ली को शानदार जीत दिला दी. 

आशुतोष शर्मा नहीं, अक्षर पटेल ने इस खिलाड़ी को दिया जीत का क्रेडिट, कहा- मेरी कप्तानी में ऐसा ही होगा

‘6 महीने दो मैं अर्जुन तेंदुलकर को दुनिया का सबसे महान बल्लेबाज बना दूंगा’, योगराज सिंह का दावा

27 करोड़ का खिलाड़ी शून्य पर आउट, सबसे महंगे बल्लेबाज का नहीं चला बल्ला

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version