IPL 2025 में DC vs LSG के रोमांचक मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स (डीसी) ने लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) को एक विकेट से हराकर जीत दर्ज की. डीसी के बल्लेबाज आशुतोष शर्मा (Ashutosh Sharma) ने दबाव में शानदार प्रदर्शन करते हुए नाबाद 66 रन* की पारी खेली और टीम को मुश्किल स्थिति से निकालते हुए जीत दिलाई. शर्मा ने विपराज निगम (39 रन) के साथ साझेदारी करके अपनी टीम को जीत के नजदीक पहुंचाया और अंत में विजयी छक्का भी लगाया. अपनी इस पारी के लिए उन्होंने अपनी मानसिकता, पिछले सीजन से मिली सीख और इंग्लिश लीजेंड केविन पीटरसन के साथ अनुभव साझा किए. Ashutosh Sharma on winning Six.
मध्य प्रदेश के निवासी और रेलवे के युवा बल्लेबाज ने पिछले साल पंजाब किंग्स (PBKS) के साथ शानदार डेब्यू किया था और उसी फॉर्म को आगे बढ़ाया. उन्होंने 65/5 के संकट से टीम को उबारते हुए 210 रन के लक्ष्य का पीछा किया और तमाम भविष्यवाणियों को गलत साबित कर दिया. मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने कहा, “मुझे पूरा भरोसा था. यह खेल का हिस्सा है. लेकिन यह मेरी बल्लेबाजी का हिस्सा नहीं था. मैं बहुत सामान्य था, अगर वह (मोहित शर्मा) एक रन लेता, तो मैं छक्का मार देता. मुझे अपनी क्षमता पर पूरा भरोसा था. मैं बस प्रक्रिया का पालन कर रहा था, जितना संभव हो सके उतना गहराई तक जाऊं और 20वें ओवर तक बल्लेबाजी करूं.” Ashutosh Sharma comments on his Innings.
घरेलू क्रिकेट का अनुभव आया काम
आशुतोष ने हाल ही में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी (SMAT 2024) में विशाखापत्तनम में खेला था, जिससे उन्हें पिच की स्थिति का अंदाजा था. उन्होंने कहा, “मैंने इस विजाग विकेट पर सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी (SMAT) 2024 खेला है. मैं समझ सकता था कि यह दोनों पारियों में कैसा व्यवहार करता है. मैं स्थिति को आसानी से समझ सकता था. विकेट मेरे लिए अच्छा था.”
पंजाब किंग्स (PBKS) के साथ उनका पिछला सीजन शानदार रहा, लेकिन पंजाब ने उन्हें इस बार रिटेन नहीं किया और अब वह सिर्फ इतिहास बन चुका है. उन्होंने कहा, “मैंने पिछले सीजन से सभी सकारात्मक चीजें लीं और अब खुद को लागू किया है और जो गलतियां मैंने की थीं, उन्हें नहीं दोहरा रहा हूं. मैंने घरेलू क्रिकेट में जो सीखा है, उसे लागू कर रहा हूं.”
केविन पीटरसन से सीखने का अवसर
आशुतोष ने इंग्लैंड के महान बल्लेबाज केविन पीटरसन को टीम का मेंटर बनाए जाने को एक बड़ा अवसर बताया. उन्होंने कहा, “उनका टीम में होना वाकई अच्छा है. वह एक लीजेंड हैं. मैं उनसे बल्लेबाजी के बारे में बात करता हूं और वह अपने समय में क्या करते थे. मैं उसके साथ आनंद ले रहा हूँ.” अपनी धमाकेदार पारी के बाद उन्होंने केविन की ओर इशारा करते हुए यह दर्शाया कि यह उन्हीं की बदौलत है.
DC vs LSG मैच का पूरा लेखा-जोखा
डीसी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. एलएसजी की ओर से मिशेल मार्श (72 रन, 36 गेंद) और निकोलस पूरन (75 रन, 30 गेंद) ने शानदार बल्लेबाजी की, जिससे टीम ने 209/8 का स्कोर खड़ा किया. हालांकि, डीसी के गेंदबाजों ने पारी के अंत में वापसी की. कुलदीप यादव ने 2 विकेट झटके तो सबसे सफल मिचेल स्टार्क रहे, उन्होंने 42 रन देकर 3 विकेट लिए, वहीं विप्रज निगम और मुकेश कुमार के खाते में 1-1 विकेट आए.
लक्ष्य का पीछा करते हुए डीसी की 65/5 की खराब शुरुआत के बाद *आशुतोष शर्मा (66*), ट्रिस्टन स्टब्स (34 रन, 22 गेंद) और विपराज निगम (Vipraj Nigam) (39 रन, 15 गेंद) ने शानदार पारियां खेलीं और टीम को तीन गेंद शेष रहते जीत दिलाई. एलएसजी के लिए शार्दुल ठाकुर, मणिमारन सिद्धार्थ, दिग्वेश राठी और रवि बिश्नोई ने दो-दो विकेट लिए, लेकिन अंत में आशुतोष को ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुना गया. यह जीत दिल्ली कैपिटल्स के लिए बेहद खास रही, और इस मैच में आशुतोष शर्मा ने खुद को एक भरोसेमंद फिनिशर के रूप में साबित कर दिया.
हार के बाद मिले संजीव गोएनका और ऋषभ पंत, सोशल मीडिया पर बवंडर, LSG मालिक ने भी दिया जवाब
ऋषभ पंत की चुहलबाजी, कुलदीप यादव को जबरिया आउट करने पर थे उतारू, रोमांचक मैच में मस्ती का तड़का, Video
ऋषभ पंत की वजह से हारे नवाब! जिसका उन्हें मलाल नहीं; नाजुक क्षण में LSG को यह गलती पड़ी भारी