IPL 2025 DC vs LSG: केएल राहुल 24 मार्च को विशाखापत्तनम में लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ होने वाले आईपीएल 2025 मैच में दिल्ली कैपिटल्स की शुरुआती एकादश का हिस्सा नहीं थे. दिल्ली कैपिटल्स आईपीएल 2025 में अपना अभियान विशाखापत्तनम में अपने घरेलू मैदान पर लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ शुरू कर रही है. इस मैच में वे राहुल के बिना उतरेंगे. ईएसपीएनक्रिकइन्फो की रिपोर्ट के अनुसार, राहुल मैदान पर नहीं आए थे. आज फैंस का पूरा ध्यान राहुल पर ही था, क्योंकि वह जिस टीम की अगुवाई पिछले तीन सीजन से कर रहे थे, सोमवार को उसी के खिलाफ मैदान पर उतरते.
अपनी ही पुरानी टीम के खिलाफ खेल रहे हैं पंत
दिलचस्प बात यह है कि लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान ऋषभ पंत ने 2024 में दिल्ली कैपिटल्स की अगुआई की थी. हालांकि, पंत और दिल्ली का जैसे साथ छूटा, वैसा राहुल का लखनऊ के साथ नहीं हुआ. 2024 सीजन के अंत में, एलएसजी के मालिक संजीव गोयनका को मैदान पर राहुल के साथ बातचीत करते हुए देखा गया. इस मामले ने कुछ लोगों का ध्यान खींचा और मोहम्मद शमी ने भी गोयनका की आलोचना की. उसके बाद राहुल टीम से रिलीज कर दिए गए.
केएल राहुल क्यों नहीं खेल रहे हैं?
राहुल की अनुपस्थिति के बारे में “व्यक्तिगत कारणों” के अलावा और कुछ पता नहीं है, लेकिन क्रिकबज की रिपोर्ट में राहुल के पारिवारिक मित्र के हवाले से कहा गया है, ‘वह अपनी पत्नी के साथ रहने के लिए घर लौट आए हैं, क्योंकि दानों के बच्चे का जन्म किसी भी समय हो सकता है. हालांकि, वह टीम के अगले मैच के लिए उपलब्ध रहेंगे.’ इसी रिपोर्ट के अनुसार, राहुल के आईपीएल 2025 में डीसी के दूसरे मैच में खेलने की संभावना है, जो 30 मार्च को इसी स्थान पर सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ होगा.
डीसी बनाम एलएसजी के लिए प्लेइंग इलेवन
दिल्ली कैपिटल्स : अक्षर पटेल (कप्तान), अभिषेक पोरेल (विकेट कीपर), फाफ डु प्लेसिस, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, समीर रिजवी, ट्रिस्टन स्टब्स, विप्रज निगम, मिशेल स्टार्क, कुलदीप यादव, मोहित शर्मा, मुकेश कुमार.
लखनऊ सुपर जाइंट्स : ऋषभ पंत (कप्तान), मिशेल मार्श, एडेन मार्कराम, आयुष बडोनी, निकोलस पूरन, डेविड मिलर, प्रिंस यादव, दिग्वेश राठी, शाहबाज अहमद, शार्दुल ठाकुर, रवि बिश्नोई.
ये भी पढ़ें…
जिसकी गेंद पर धोनी ने दिखाई बिजली सी तेजी, उसने कहा- दुनिया से बाहर, उनके जैसा…
विकेट के पीछे थे धोनी, डेब्यू करने आए ‘झारखंड के गेल’, CSK vs MI मैच में रॉबिन मिंज का स्पेशल मोमेंट
जोफ्रा आर्चर और ‘ब्लैक टैक्सी’; हरभजन सिंह ने ये क्या कर डाला, बोला कुछ ऐसा मच गया भारी बवाल