इस मैच पर हालांकि आंधी और बारिश का असर पड़ सकता है. भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) ने मंगलवार को मुंबई और आसपास के इलाकों के लिए पूर्वानुमान में बारिश की चेतावनी जारी की है. भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने मंगलवार शाम मुंबई के लिए अगले चार दिनों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. आईएमडी ने कहा, ‘‘आंधी और बिजली कड़कने के साथ बारिश, भारी बारिश और अलग-अलग जगहों पर तेज हवाएं (50-60 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार के साथ) चल सकती हैं.’’ (Wankhede Stadium Weather Update)
बारिश ने रोका अभ्यास सत्र
मंगलवार रात करीब 8 बजे मुंबई में बारिश शुरू हो गई, जिससे डीसी के विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल का अभ्यास सत्र बीच में ही रद्द करना पड़ा. तब तक मुंबई इंडियंस अपना अभ्यास सत्र पूरा कर चुकी थी. पूरे शाम के दौरान वानखेड़े स्टेडियम के ऊपर घने बादलों के साथ जोरदार बारिश होती रही. बारिश के कारण मैच धुलने की स्थिति में दोनों टीमों को एक-एक अंक मिलेगा और फिर सबकुछ उनके आखिरी लीग मुकाबले पर निर्भर करेगा. मुंबई 26 मई को अपने घरेलू मैदान पर पंजाब किंग्स (PBKS) से भिड़ेगी, जबकि दिल्ली 24 मई को सवाई मानसिंह स्टेडियम में पंजाब के खिलाफ खेलेगी.
दिल्ली और मुंबई दोनों का फंसा पेंच
गुजरात टाइटन्स, पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने पहले ही नॉकआउट में जगह पक्की कर ली है. मुंबई इंडियंस इस समय 12 मैचों में 7 जीत और 14 अंकों के साथ चौथे स्थान पर है, जबकि अक्षर पटेल की कप्तानी वाली दिल्ली कैपिटल्स 12 मैचों में 13 अंकों के साथ पांचवें स्थान पर है. दोनों के पास प्ले ऑफ में जगह बनाने का मौका है लेकिन वानखेड़े स्टेडियम में मेजबान टीम प्रबल दावेदार के रूप में उतरेगी. मुंबई की जीत से उनके 16 अंक हो जाएंगे और टीम अक्षर पटेल की अगुवाई वाली टीम की पहुंच से बाहर हो जाएगी वहीं दिल्ली कैपिटल्स को आगे बढ़ने के लिए अपने बचे हुए दोनों मुकाबले जीतने की जरूरत है. दोनों टीमों को अपने आखिरी मुकाबले पंजाब किंग्स के खिलाफ खेलने हैं.
मुंबई का पलड़ा रहेगा भारी
मुंबई इंडियंस की फॉर्म और गहराई उनके पक्ष में है. टीम को हालांकि लगभग दो सप्ताह पहले गुजरात टाइटन्स के खिलाफ करीबी मैच में हार का सामना करना पड़ा था. लगातार छह जीत के बाद मुंबई को यह हार झेलनी पड़ी थी. जीत के साथ मुंबई की टीम प्लेऑफ में पहुंच जाएगी लेकिन हार की स्थिति में उनका भाग्य 24 मई को दिल्ली और पंजाब के बीच होने वाले मुकाबले के नतीजे पर निर्भर करेगा. महेला जयवर्धने के मार्गदर्शन में खेल रही टीम हालांकि दिल्ली को हराकर अगर-मगर पर विराम लगाना चाहेगी. यह मैच शाम 7:30 बजे शुरू होगा.
DC vs MI दोनों टीमों का पूरा स्क्वॉड
मुंबई इंडियंस: हार्दिक पंड्या (कप्तान), रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, रॉबिन मिंज, रेयान रिकेल्टन, श्रीजीत कृष्णन, बेवन जैकब्स, तिलक वर्मा, नमन धीर, विल जैक्स, मिचेल सेंटनर, राज अंगद बावा, रघु कुमार, कॉर्बिन बॉश, ट्रेंट बोल्ट, कर्ण शर्मा, दीपक चाहर, अश्विनी कुमार, रीस टॉपले, वीएस पेनमेत्सा, अर्जुन तेंदुलकर, मुजीब उर रहमान और जसप्रीत बुमराह.
दिल्ली कैपिटल्स: अक्षर पटेल (कप्तान), मुस्ताफिजुर रहमान, अभिषेक पोरेल, करुण नायर, लोकेश राहुल, ट्रिस्टन स्टब्स, आशुतोष शर्मा, विपराज निगम, कुलदीप यादव, मोहित शर्मा, मुकेश कुमार, समीर रिजवी, दर्शन नालकांडे, त्रिपुराना विजय, दुष्मंता चमीरा, फाफ डु प्लेसी, टी नटराजन, अजय जादव मंडल, मनवंत कुमार एल और माधव तिवारी.
बल्ले ही नहीं संस्कारों ने भी जीता दिल, वैभव सूर्यवंशी ने छुए धोनी के पैर, वायरल हुआ Video
Heavy Rain in Bengaluru: RCB बनाम SRH मैच लखनऊ में शिफ्ट, बेंगलुरु में भरा हुआ है पानी
कप्तान के लिए पूर्व चयनकर्ताओं की पहली पसंद जसप्रीत बुमराह, इंग्लैंड दौरे के लिए चुनी टीम