हालांकि एक समय ऐसा आया जब लगा कि गुजरात जीत के नजदीक है, लेकिन उसी समय जसप्रीत बुमराह ने अपना कमाल दिखाया और सारा मैच ही पलट दिया. हालांकि इस मुकाबले में एक दिलचस्प घटना भी देखने को मिली, जब गुजरात की पारी के 13वें ओवर में मुंबई के कोच महेला जयवर्धने और स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के बीच बाउंड्री लाइन पर बहस-सी हो गई. ट्रेंट बोल्ट गेंदबाजी कर रहे थे और क्रीज पर साई सुदर्शन और सुंदर की जमती साझेदारी से मुंबई पर दबाव बढ़ रहा था. इसी दौरान जयवर्धने ने बुमराह से कुछ कहा, जिससे वे असहमत नजर आए. दोनों के बीच बातचीत कैमरे में कैद हुई, हालांकि इस गर्मा-गर्म की असली वजह सामने नहीं आ सकी.
शायद जयवर्धने बुमराह को कोई सलाह दे रहे थे, लेकिन जस्सी तो जस्सी ही ठहरे. उन्होंने 14वें ओवर में अपना कमाल दिखाया. गुजरात के साई सुदर्शन और वाशिंगटन सुंदर की जोड़ी मैदान पर डटी हुई थी और तीसरे विकेट के लिए 84 रन जोड़ चुकी थी. उस समय ऐसा लग रहा था कि गुजरात लक्ष्य की ओर तेजी से बढ़ रही है. 14वें ओवर में उन्होंने अपनी ट्रेडमार्क यॉर्कर से वाशिंगटन सुंदर की गिल्लियां उड़ा दीं और मुंबई को मैच में वापसी का रास्ता दिखा दिया. इस ओवर में उन्होंने सिर्फ 4 रन देकर एक विकेट लिया, जो मैच का टर्निंग पॉइंट साबित हुआ. उसके बाद ग्लीसन ने भी अगले ओवर में साई का शिकार किया.
मैच में मुंबई ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की और रोहित शर्मा की 81 रन की तेज पारी व जॉनी बेयरस्टो के 47 रन की मदद से 5 विकेट पर 228 रन बनाए. सूर्यकुमार यादव (33), तिलक वर्मा (25) और हार्दिक पंड्या (22*) ने भी उपयोगी योगदान दिया. जवाब में गुजरात की टीम 30 ओवर में 208 रन तक ही पहुंच सकी. साई सुदर्शन (80) और वॉशिंगटन सुंदर (48) ने संघर्ष किया, लेकिन टीम लक्ष्य से पीछे रह गई.
बांग्लादेश के बैट्समैन ने रचा इतिहास, पर नहीं टाल पाया हार, 3 साल बाद घर में टी20I सीरीज जीता पाकिस्तान
इंडिया-ए ने कसा शिकंजा, पहले ही दिन करुण नायर डबल सेंचुरी तो जुरेल शतक के नजदीक, सरफराज खान ने भी दिखाया दम
जीत की ओर बढ़ रही थी GT, लेकिन बुमराह और ग्लीसन ने दिखाया कमाल, दो गेंदों पर पलट गया सारा मैच, Video