नरेंद्र मोदी स्टेडियम में शाम को फ्लडलाइट्स की रोशनी के बीच हुए टॉस के दौरान, मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या अपनी पुरानी टीम गुजरात टाइटंस के खिलाफ मैदान में उतरे. टॉस जीतने के बाद जब हार्दिक पांड्या रवि शास्त्री की ओर बातचीत के लिए मुड़े, तो ऐसा लगा जैसे वह शुभमन गिल से हाथ मिलाने जा रहे हैं. उसी समय शुभमन भी पीछे मुड़कर प्रतिक्रिया देने लगे, लेकिन दोनों ही कप्तानों ने झिझकते हुए अपना हाथ पीछे खींच लिया, जिससे यह मोमेंट बेहद असहज और अटपटा हो गया.
इसके बाद कुछ क्षणों की खामोशी छाई रही, फिर पांड्या सीधे कमेंटेटर रवि शास्त्री के पास चले गए और पारंपरिक हैंडशेक को टाल दिया. दिलचस्प बात यह रही कि मुंबई इंडियंस के बल्लेबाजी कोच कीरोन पोलार्ड टॉस के तुरंत बाद हार्दिक के पास पहुंचे और मजबूती से हाथ मिलाया मानो यह दिखाने के लिए कि असली हैंडशेक कैसे होता है. (Shubman Gill Hardik Pandya tense toss moment.)
बहरहाल, हार्दिक ने मुल्लांपुर में पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया, क्योंकि दोनों टीमें टूर्नामेंट में बने रहने के लिए संघर्ष कर रही थीं. लेकिन इससे पहले इसी मैदान पर एक दिन पहले हुए मैच में पंजाब किंग्स पहले बल्लेबाजी करते हुए पूरी तरह से ध्वस्त हुई थी, लेकिन मुंबई के बल्लेबाजों ने गजब का खेल दिखाया.
मुंबई इंडियंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में विशाल 228 रन बनाए. इसमें रोहित शर्मा (50 गेंदों में 81 रन) और जॉनी बेयरस्टो (22 गेंदों में 47 रन) ने शानदार पारी खेली. वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात टाइटंस को अपने ओपनर्स से दमदार शुरुआत की उम्मीद थी. लेकिन वो उम्मीद पहले ही ओवर में टूट गई जब ट्रेंट बोल्ट ने एक शानदार इन-स्विंग गेंद पर गिल को एलबीडब्ल्यू कर दिया.
कप्तान गिल ने गेंद की लाइन को गलत पढ़ते हुए एक पहले से तय शॉट खेलना चाहा और गेंद सीधे पैड्स पर लगी. गोल्डन डक पर आउट हो गए. इस शुरुआती विकेट से उत्साहित हार्दिक पांड्या ने गिल के सामने जोरदार जश्न मनाया, एक ऐसा सेंड-ऑफ जो उनके पुराने साथ खेलने के रिश्ते को और तीखा बना गया. (Shubman Gill Hardik Pandya tense wicket celebration moment.)
हालांकि साई सुदर्शन ने 49 गेंदों में 80 रन की बहादुरी भरी पारी खेली, लेकिन गुजरात टाइटंस 20 रन से मुकाबला हार गई और 208/6 पर सिमट गई. इस जीत के साथ मुंबई इंडियंस ने क्वालिफायर-2 में जगह बना ली है. अब 1 जून को उसका मुकाबला पंजाब किंग्स से होगा. पंजाब किंग्स भले ही आरसीबी से करारी हार झेल चुकी है, लेकिन पॉइंट्स टेबल में शीर्ष पर रहने के कारण अब भी एक खतरनाक विरोधी मानी जा रही है. वहीं आरसीबी पहले ही फाइनल में जगह बना चुकी है.
एलिमिनेटर में धुआंधार पारी खेलने के बाद भी खुश नहीं हैं रोहित शर्मा, कहा- ये हुआ होता तो अच्छा लगता
IPL 2025 एलिमिनेटर जीतने के बाद गदगद हार्दिक पांड्या, बुमराह को लक्जरी बताते हुए इससे की तुलना
हम पूरी तरह मैच में थे, लेकिन…, शुभमन गिल ने गिनाए GT के हार के कारण, इनको दिया दोष