IPL 2025 Final: अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में मंगलवार रात रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और पंजाब किंग्स (PBKS) के बीच IPL 2025 का फाइनल खेला जाना है. ऐसे में सभी की नजरें अप्रत्याशित रूप से एक अप्रत्याशित समर्थक पर टिकी हैं. कनाडाई रैप स्टार ड्रेक ने इस मैच पर बहुत बड़ा दांव खेला है. फाइनल मुकाबले की पूर्व संध्या पर, ड्रेक ने इंस्टाग्राम पर खुलासा किया कि उन्होंने RCB पर अपना पहला IPL ट्रॉफी जीतने के लिए $750,000 (लगभग 6.4 करोड़ रुपये) का बड़ा दांव लगाया है. क्रिप्टो-बेटिंग प्लेटफॉर्म स्टेक के जरिए लगाए गए इस दांव पर 1.75 का ऑड्स है, जिसका मतलब है कि अगर रजत पाटीदार की टीम जीतती है तो रैपर को $1.3 मिलियन (11 करोड़ रुपये) से ज्यादा की राशि मिल सकती है.
RCB का स्लोगन : ‘ई साला कप नामदे’
उन्होंने पोस्ट को प्रतिष्ठित RCB स्लोगन, ‘ई साला कप नामदे’ के साथ कैप्शन दिया, जिससे दुनिया भर के प्रशंसक हैरान हैं. आरसीबी अपने चौथे फाइनल में अपने पहले आईपीएल खिताब की तलाश में है. ट्रॉफी कभी नहीं जीतने के बावजूद, विराट कोहली के शानदार फॉर्म की वजह से उम्मीदें बहुत ज्यादा हैं, जिन्होंने इस सीजन में 600 से ज्यादा रन बनाए हैं. हालांकि प्लेऑफ मुकाबलों में विराट को रिकॉर्ड उतना शानदार नहीं है. क्वालीफायर वन में भी यह स्टार बल्लेबाज 12 रन बनाकर आउट हो गया था.
बड़े मैच के खिलाड़ी हैं विराट कोहली
जानकारों की मानें तो विराट बड़े मैच के खिलाड़ी हैं और वह फाइनल में कुछ बड़ा धमाल कर सकते हैं. आरसीबी का अब तक का प्रदर्शन शानदार रहा है और लीग चरण में यह टीम दूसरे नंबर पर रही थी. फाइनल में पहुंचने के लिए आरसीबी ने पंजाब किंग्स को 8 विकेट से रौंद दिया था. पहले बल्लेबाजी करने उतरी पंजाब की टीम 101 के स्कोर पर सिमट गई और आरसीबी ने दो विकेट गंवाकर 10वें ओवर में ही मुकाबला अपने नाम कर लिया.
श्रेयस अय्यर की टीम की नजरें भी ट्रॉफी पर
दूसरी ओर, श्रेयस अय्यर की अगुआई वाली पीबीकेएस भी अपने पहले खिताब के लिए उतनी ही भूखी है, जितना आरसीबी. पंजाब 2014 के बाद इस सीजन में दूसरी बार फाइनल में पहुंची है. इस साल का आईपीएल फाइनल न केवल एक खेल तमाशा है, बल्कि वैश्विक सट्टेबाजी का भी एक जबरदस्त जरिया है, अनुमान है कि पूरे सीज़न में एक बिलियन डॉलर से ज्यादा का दांव लगाया गया है. ड्रेक के हाई-स्टेक दांव ने तमाशे में एक और परत जोड़ दी है क्योंकि क्रिकेट अप्रत्याशित तरीकों से वैश्विक ध्यान आकर्षित करना जारी रखता है.
दोनों टीमें इस प्रकार हैं
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु : फिलिप साल्ट, विराट कोहली, मयंक अग्रवाल, रजत पाटीदार (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), रोमारियो शेफर्ड, क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, यश दयाल, जोश हेजलवुड, सुयश शर्मा, रसिख दार सलाम, मनोज भांडागे, टिम सीफर्ट, स्वप्निल सिंह, टिम डेविड, ब्लेसिंग मुजरबानी, नुवान तुषारा, मोहित राठी, स्वास्तिक चिकारा, अभिनंदन सिंह.
पंजाब किंग्स : प्रियांश आर्य, प्रभसिमरन सिंह, जोश इंगलिस (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर (कप्तान), नेहल वढेरा, शशांक सिंह, मार्कस स्टोइनिस, अजमतुल्लाह उमरजई, काइल जैमीसन, विजयकुमार विशक, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल, हरप्रीत बराड़, सूर्यांश शेडगे, प्रवीण दुबे, जेवियर बार्टलेट, विष्णु विनोद, यश ठाकुर, आरोन हार्डी, कुलदीप सेन, मिशेल ओवेन, हरनूर सिंह, मुशीर खान, पायला अविनाश.
ये भी पढ़ें…
इंडिया ए के लिए क्या दूसरा टेस्ट खेलेंगे कप्तान शुभमन और सुदर्शन? केएल राहुल के लिए सामने आया अपडेट
IPL 2025 के ‘ब्लंडर्स’, ब्रेट ली ने बताए चार, दो कप्तान-एक वाइस कैप्टन के साथ पूरी टीम भी रही शामिल
लास्ट बॉल पर 1 रन बनाने में अंतिम खिलाड़ी रनआउट, फिर भी जीत गई नेपाली टीम, देखें मैच का थ्रिलर