देवजीत सैकिया ने कहा, “हमने भारतीय सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी, नौसेना प्रमुख एडमिरल दिनेश के त्रिपाठी और वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल अमरप्रीत सिंह सहित शीर्ष अधिकारियों और सैनिकों को अहमदाबाद में आईपीएल फाइनल के लिए आमंत्रित किया है, ताकि ऑपरेशन सिंदूर की सफलता का सम्मान किया जा सके.” नरेंद्र मोदी स्टेडियम में एक लाख से अधिक दर्शकों और कई गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति में BCCI को उम्मीद है कि यह समापन समारोह भव्य और यादगार होगा. सैकिया ने कहा, “भले ही क्रिकेट राष्ट्रीय जुनून है, लेकिन राष्ट्र की संप्रभुता, अखंडता और सुरक्षा से बढ़कर कुछ नहीं है. एक श्रद्धांजलि के रूप में हमने समापन समारोह को सशस्त्र बलों को समर्पित करने का निर्णय लिया है.”
ये कार्यक्रम किए जाएंगे आयोजित
स्टार स्पोर्ट्स की रिपोर्ट के अनुसार देशभक्ति की भावना को और मजबूत करते हुए, समारोह में सेना के बैंड की प्रस्तुति और उसके बाद एक भव्य संगीत कार्यक्रम होने की संभावना है. ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद जब से आईपीएल एक सप्ताह के अंतराल के बाद फिर से शुरू हुआ है, BCCI लगातार सशस्त्र बलों को श्रद्धांजलि दे रहा है, जिन्होंने देश की रक्षा में असाधारण वीरता दिखाई. कई स्टेडियमों में मैच शुरू होने से पहले खिलाड़ियों ने एक साथ राष्ट्रगान गाया और विशाल स्क्रीन पर ‘धन्यवाद, सशस्त्र बलों’ जैसे संदेश भी दिखाए गए.
ऑपरेशन सिंदूर क्यों हुआ था?
ऑपरेशन सिंदूर भारत की 22 अप्रैल को हुए पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में की गई निर्णायक सैन्य कार्रवाई थी. यह ऑपरेशन 7 मई को शुरू हुआ और इसमें जैश-ए-मोहम्मद, लश्कर-ए-तैयबा और हिजबुल मुजाहिदीन जैसे आतंकी संगठनों से जुड़े 100 से अधिक आतंकियों को मार गिराया गया. हमले के बाद पाकिस्तान की ओर से नियंत्रण रेखा और जम्मू-कश्मीर के सीमावर्ती इलाकों में गोलाबारी और ड्रोन हमले किए गए, जिसके जवाब में भारत ने समन्वित कार्रवाई कर पाकिस्तान के 11 एयरबेस पर स्थित रडार इन्फ्रास्ट्रक्चर, संचार केंद्रों और हवाई ठिकानों को निशाना बनाकर नुकसान पहुँचाया. इसके बाद, 10 मई को भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्षविराम की घोषणा की गई.
आईपीएल प्लेऑफ और क्वालिफायर की स्थिति
जहां तक आईपीएल की बात है, पंजाब किंग्स (PBKS) ने सोमवार को मुंबई इंडियंस (MI) को हराकर अंक तालिका में शीर्ष स्थान हासिल किया और क्वालिफायर के लिए अपनी जगह पक्की की. क्वालिफायर-1 29 मई को मुल्लांपुर में खेला जाएगा, जिसमें PBKS का मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) या गुजरात टाइटंस (GT) से होगा. एलिमिनेटर मुकाबला भी मुल्लांपुर में 30 मई को होगा, जिसमें पांच बार की चैंपियन MI का सामना RCB या GT से होगा.
इस खिलाड़ी के लिए IPL देखने को मजबूर हुए स्टीव वॉ, कहा- एक सचिन तेंदुलकर की सेंचुरी थी और दूसरी इसकी…
‘बेवफा सनम’ हो गई है KKR! श्रेयस अय्यर के साथ ऐसा व्यवहार, फूट पड़ा लोगों का गुस्सा
PBKS में युजवेंद्र चहल और बस ड्राइवर के साथ बराबर का व्यवहार होता है, स्टार प्लेयर ने बयान से मचाई खलबली