हार के बाद प्रीति जिंटा बेहद उदास नजर आईं. हालांकि सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में प्रीति जिंटा को मैदान में उतरते हुए और अपनी टीम के खिलाड़ियों को सांत्वना देते हुए देखा गया. सफेद और लाल रंग की पारंपरिक कुर्ता पहने प्रीति भावुक होकर कप्तान श्रेयस अय्यर के पास पहुंचीं. तस्वीरों में उनकी आंखें नम और चेहरा मायूसी से भरा हुआ दिखा. अगर आरसीबी 18 साल से फाइनल जीतने का इंतजार कर रही थी, तो पंजाब का हाल भी यही था. 11 साल बाद एक बार खिताबी सफर तय करने के बाद उसे फिर से निराशा मिली.
प्रीति जिंटा 2008 से पंजाब किंग्स की सह-मालकिन रही हैं. उनकी टीम के प्रति भावनात्मक जुड़ाव, स्टेडियम में नियमित मौजूदगी और खिलाड़ियों को समर्थन देने की लगन ने उन्हें आईपीएल की सबसे लोकप्रिय फ्रेंचाइज़ी मालिकों में से एक बनाया. प्रीति और विराट की तस्वीरें शेयर करते हुए एक फैन ने एक्स/ट्विटर पर लिखा, “भाई, ये भी तो 18 साल से इंतजार ही कर रही है” (साथ में रोने वाला इमोजी). एक प्रीति जिंटा फैन ने लिखा, “मैं तो IPL देखता भी नहीं, लेकिन फिर भी चाहता था कि पंजाब किंग्स जीते… बस प्रीति की मुस्कान देखने के लिए!” एक अन्य ने प्रतिक्रिया दी, “प्रीति जिंटा डिज़र्व करती हैं कि आईपीएल 2025 फाइनल जीतें.” अंत में एक यूजर ने लिखा, “प्रीति जिंटा के लिए दुख हो रहा है… वह भी तो सालों से इंतजार कर रही हैं! अच्छा खेला पंजाब किंग्स!”
IPL 2025 Final मैच का कैसा रहा हाल
अहमदाबाद में खेले गए इस फाइनल में कोहली के 43 रन की बदौलत आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 190 रन बनाए और क्रुणाल पांड्या व जोश हेजलवुड की अगुवाई में गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पंजाब को लक्ष्य तक नहीं पहुंचने दिया. पंजाब की ओर से कप्तान श्रेयस अय्यर (1) का अहम विकेट रोमारियो शेफर्ड ने लेकर मैच का पासा पलट दिया. अंत में शशांक सिंह ने 61 रन बनाए, लेकिन पंजाब किंग्स 7 विकेट खोकर 184 रन ही बना सका. विराट कोहली और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने आखिरकार 18 साल के लंबे इंतजार और कई असफलताओं को पीछे छोड़ते हुए पंजाब किंग्स को 6 रन से हराकर पहली बार आईपीएल खिताब जीत लिया.
RCB की जीत के बाद विजय और सिद्धार्थ माल्या भी हुए भावुक, विराट को याद करते हुए कहा- 18 साल से…
‘निराश हूं, लेकिन फिर आउंगा’, हार के बाद श्रेयस अय्यर ने बताया किस खिलाड़ी ने छीन लिया मैच, अगले सीजन के लिए भरी हुंकार
‘मैंने कभी नहीं सोचा…’, जीत के बाद क्या-क्या नहीं बोले विराट कोहली, RCB-फैंस-करियर-भगवान सबके लिए खोल दिया दिल